KBC 17: अमिताभ बच्चन को CA ने सुना दिए धांसू डायलॉग! लालच में हारे इतनी बड़ी रकम

Published : Sep 11, 2025, 10:56 PM IST
saurabh jagdish atul

सार

KBC 17; कौन बनेगा करोड़पति में सौरभ जगदीश अटल हॉट सीट तक पहुंचे। वे महज 21 की उम्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट बने और इस समय 500 छात्रों को कोचिंग देते हैं। उन्होंने साढ़े सात लाख रुपए जीत लिए थे। लेकिन एक गलत जवाब देकर वे पांच लाख रु परआ गए। 

Amitabh Bachchan and Saurabh in Kaun Banega Crorepati 17: कौन बनेगा करोड़पति 17 का गुरुवार 1 सितंबर का एपिसोड बेद खास रहा। फॉस्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉट सीट तक पहुंची, मानसी शर्मा के बारे में जानकर खुद अमिताभ बच्चन हैरान रह गए। इससे पहले सौभ जगदीश अटल, जो रोल अवर कंस्सटेंट 25 हजार जीत चुके हैं, वे 21 की उम्र में चार्टड अकाउंटेंट बन गए थे। इसके अलावा वे 500 स्टूडेंट को सीए की कोचिंग देते हैं। वे रोल अवर कंटस्टेंट हैं। इससे पहले वे 10 सितंबर को पांच सवालों का जवाब दे चुके थे।

छटवां सवाल- इनमें से आईपीएल 2025 में सबसे अधिक विकेट के लिए किसने पर्पल कैप जीती-

सही उत्तर- प्रसिद्ध कृष्णा बी

सातवां सवाल- आपदा सेवा सदैव सर्वत्र...ककिसा संगठन का आदर्श वाक्य है

सही उत्तर- ( ए ) नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट

आठवां सवाल-- 2लाख इनमें से किस प्राचीन भारतीय चिकित्सा ग्रंथ को सबसे पुराना ग्रंथ माना जाता है । िसके पर फिफ्टी फिल्टी और ऑडियंस पोल लिया

सही उत्तर - ( सी )  सुश्रुत संहिता

नौवां सवाल-- 3 लाख इनमें से अंग्रेजी कैंलेंडर के मुताबिक इनमें से किसाका जन्मदिन सबसे अंत में आता है

सही उत्तर- ( डी ) अटल बिहारी बाजपेयी

ये भी पढ़ें- 

Baaghi 4 Box Office Day 7: टाइगर श्रॉफ की मूवी का हफ्ता पूरा, 7 दिन में कमाए इतने CR
 

अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्मों के सुनाए डायलॉग

सौरभ ने बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन की मोहब्बतें, बागवान जैसी फिल्मों के गाने गाकर सुनाए।  

दसवां सवाल- 5 लाख रुपए के लिए, आगस्त 2025 में किस राज्य को उसके सीएम ने पूरी तरह से डिजिटल रूपसे साक्षर घोषित किया

सही उत्तर- ( सी )  केरल

ग्याहरवां सवाल- साढ़े सात लाख रुपए के लिए, तुगलकनामा लिखने वाले कवि को तूती ए हिंद के नाम से भी जाना जाता है।

सही उत्तर- ( ए )  अमीर खुसरो

बारहवां सवाल- भौतिक विज्ञानी अन्ना मणि 1976 में रिटायरमेंट से पहले किस संस्थान की महानिदेशक थी ( संकेत सूचक, लाइफ लाइन का यूज किया  )

ये भी पढ़ें- 

कौन है कार्तिक आर्यन का सबसे बड़ा फैन? ना बोल सकता-ना सुन सकता, फिर भी जबरदस्त दीवानगी

सौभ जगदीश अटल  को ले डूबा ओवर कॉन्फीडेंस

सही उत्तर की जगह कहा-  इंडियन अकेडमी ऑफ साइंस, ये जवाब गलत हुआ, ढाई लाख रुपए हार कर नीचे आ गए..वे दूसरे पड़ाव की रकम पांच लाख रुपए लेकर  गए। 

सौरभ की पत्नी और मता पिता शो में मौजूद रहे ।  पत्नी को थोड़ी निराशा हुई रकम हारने के लिए, लेकिन उन्होंने खुद को जल्द ही संभालकर बोली, आपके ( अमिताभ बच्चन)  साथ बैठकर   इतनी बातें हो गई, हमारे लिए यही सबसे बड़ी बात है।   

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू