- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Baaghi 4 Box Office Day 7: टाइगर श्रॉफ की मूवी का हफ्ता पूरा, 7 दिन में कमाए इतने CR
Baaghi 4 Box Office Day 7: टाइगर श्रॉफ की मूवी का हफ्ता पूरा, 7 दिन में कमाए इतने CR
Baaghi 4 Box Office Collection Day 7: बागी 4 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 6 दिनों में ऐवरेज प्रदर्शन किया और भारत में अनुमानित ₹42.40 करोड़ की कमाई की। यहां बागी 4 का 7वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी शेयर की जा रही है।

Baaghi 4 Box Office Day 7 :
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी बागी 4 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। है। हालांकि टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त अभिनीत इस शुक्रवार को कोई बड़ी रिलीज़ न होने के कारण फिल्म को अभी लंबा सफर तय करना है।
गुरुवार, 11 सितंबर, 2025 को बागी 4 की हिंदी में कुल ऑक्यूपेंसी 7.91% रही। सुबह के शो: 5.51% दोपहर के शो: 9.42%. शाम के शो: 8.79% सीटों पर दर्शकों की मौजूदगी रही। रात के आंकड़े कल सुबह यामि 12 सितंबर को आएंगे।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बागी 4 ने छठे दिन 3.50 करोड़ की कमाई की। मेकर ने टिकटों पर 50% की छूट दी थी, जिससे इसकी स्थिति थोड़ी बेहतर हुई।
ये भी पढ़ें-
Jacqueline Fernandez ने किया कुछ ऐसा, चौतरफा हो रही तारीफ
बागी 4 इस समय अपनी प्रतिद्वंद्वी फिल्मों परम सुंदरी, द बंगाल फाइल्स और अन्य की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। बावजूद इसके मंगलवार की तुलना में, ए. हर्षा निर्देशित इस फिल्म की कमाई में 25% की गिरावट देखी गई है।
अब तक, बागी 4 ने अपने सातवें दिन भारत में लगभग 1.49 करोड़ की कमाई की है। फिल्म की कुल कमाई ₹ 43.89 Cr हो गई है। हालांकि अभी देश में ये 50 करोड़ के आंकड़े से काफी दूर है।
बागी 4 फिल्म ए. हर्ष द्वारा निर्देशित है,ये साजिद नाडियाडवाला द्वारा नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित है। इसके सभी प्रीक्वल सुपरहिट रहे थे।
ये भी पढ़ें-
कौन है कार्तिक आर्यन का सबसे बड़ा फैन? ना बोल सकता-ना सुन सकता, फिर भी जबरदस्त दीवानगी