Bigg Boss 19: हाथापाई-धक्का मुक्की में बदला कैप्टेंसी टास्क, इन 3 में हुआ भयानक झगड़ा

Published : Sep 11, 2025, 11:33 PM IST
salman khan bigg boss 19 update

सार

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में गुरुवार को कैप्टेंसी टास्क हुआ। हालांकि, देखते-देखते ये टास्क भयानक झगड़े में बदल गया। टास्क खेलने की जगह बसीर अली, अभिषेक बजाज और आवेज दरबार में जबरदस्त झगड़ा हुआ। तीनों हाथापाई पर उतर आए। इस कारण टास्क पूरा नहीं हुआ। 

बिग बॉस 19 के गुरुवार के एपिसोड में जमकर बवाल देखने को मिला। दरअसल, बुधवार को बिग बॉस ने घोषणा की थी कि घर के अगले कैप्टन के लिए टास्क होगा और वे सबको गार्डन एरिया में बुलाते हैं। इसके बाद वे घरवालों को रेड और ब्लू दो टीमों में बांट देते हैं। गुरुवार को यहीं एपिसोड आगे बढ़ा और टॉस्क के लिए टीमें तैयार नजर आईं। हालांकि, ये टास्क खतरनाक झगड़े में बदल गया। इसी वजह ने टास्क ढंग से पूरा नहीं हुआ और घरवालों में एक-दूसरे पर खूब भड़ास निकाली।

बिग बॉस 19 में कैप्टेंसी टास्क के लिए बिग बॉस ने बताए नियम

गुरुवार को बिग बॉस ने घरवालों को गार्डन एरिया में बुलाया और कैप्टेंसी टास्क शुरू किया। बिग बॉस ने बताया कि इस टास्क में दोनों टीमों में से जिस टीम से ज्यादा मेंबर जीतेंगे, उसी में से एक को कैप्टन बनाया जाएगा। गेम का रूल बताते हुए बिग बॉस कहते हैं दोनों टीम में से 2-2 मेंबर टास्क में हिस्सा लेंगे। एक राइटर बनेगा और विरोधी टीम के बोर्ड पर लिखेगा कि क्यों उस टीम के सदस्यों को कैप्टेंसी नहीं मिलनी चाहिए। वहीं, उसकी लिखी बातों को मिटाने के लिए दूसरी टीम का मेंबर सिर पर डस्टर पहनकर बोर्ड पर लिखी बातों को मिटाएगा। बजर बजने के बाद जिस टीम के बोर्ड पर कम लिखा होगा वो टीम जीत जाएगी। टास्क आधे घंटे का होगा।

ये भी पढ़ें... Sony Liv Web Series: 10 वेब सीरीज की घोषणा, महारानी-अनदेखी के आएंगे सीजन 4

कैप्टेंसी टास्क में भिड़ पड़े बसीर अली और अभिषेक बजाज

बिग बॉस 19 में टास्क शुरू होता है। रेड टीम से अभिषेक को राइटर और अमाल को डस्टर के तौर भेजा जाता है। ब्लू टीम से नेहल राइटर और बसीर डस्टर बनते हैं। आवेज और नगमा को बिग बॉस इस टास्क का संचालक बनाते हैं। बजर बजते ही टास्क शुरू होता है। इस दौरान अभिषेक पूरी तरह से बसीर को रोकने की कोशिश करते हैं और वो बोर्ड पर लिखा हुआ ठीक से मिटा नहीं पाते। दूसरी तरफ नेहल भी टास्क में अमाल पर भड़ास निकालने लगती हैं। इसी बीच बसीर-अभिषेक में भयानक झगड़ा शुरू हो जाता है। दोनों एक-दूसरे के साथ हाथापाई और धक्का मुक्की करने लगते हैं। इतना ही झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि दोनों एक-दूसरे को गालियां तक देने लगते हैं। फिर बसीर गुस्से में बोर्ड तोड़ देते हैं और उसे पानी में फेंक देते हैं।

बिग बॉस 19 में आपस में भिड़े बसीर-अवेज

बिग बॉस 19 के घर में चल रहे टास्क के कारण खूब हंगामा होता है। नेहल को चोट लग जाती है और वो रोने लगती हैं। अमाल उन्हें चुप कराने की कोशिश करते हैं। दूसरी तरफ बसीर अली टास्क के संचालक आवेज दरबार से भिड़ जाते हैं। दोनों के बीच जमकर तू तू मैं मैं होती है। दोनों एक-दूसरे को औकात बताने की बात करते हैं। बसीर आरोप लगाते हैं कि आवेज संचालक होने के बावजूद टास्ट पर ध्यान नहीं दे रहे थे और अभिषेक का फेवर कर रहे थे। 

ये भी पढ़ें... TRP लिस्ट में फिर चला अनुपमा का जादू, जानें कैसा रहा बाकी 5 शोज का हाल

अमाल मलिक ने मांगी नेहल से माफी, हुए इमोशनल

आवेज और नगमा कैप्टेंसी टास्क का नतीजा सुनाते हैं और अभिषेक-बसीर को डिस्क्वालिफाई करते हैं। पहले राउंड में वो अमाल मलिक को विनर घोषित करते हैं। इसके बाद बिग बॉस टास्क को रोक देते हैं और कहते हैं कि बाकी प्रोसेस अगले दिन होगी। फिर अमाल कई बार नेहल से माफी मांगते हैं पर वो उन्हें बिल्कुल भी रिपॉन्स नहीं देती हैं। फिर दूसरे घरवाले मिलकर अमाल को समझाते हैं कि उन्होंने अपना गेम खेला और इसमें उन्हें खुद को कोसने की जरूरत नहीं है। अमाल का दिल बहलाने के लिए तान्या मित्तल उन्हें एक दिल छू लेने वाली कहानी सुनाती हैं।

किचन में घी को लेकर नेहल-कुनिका में बहस

दूसरी सुबह यानी बिग बॉस 19 के घर में 19वें दिन लेडीज किचन नाश्ता बनाती नजर आती हैं। कुनिका को ज्यादा घी यूज करते देख नेहल उन्हें टोकती हैं, तो भड़क जाती हैं। वो कहती हैं वे अपनी मर्जी के हिसाब से घी यूज करेंगी। इतना ही नहीं कुनिका, नेहल को कहती हैं कि वे उन्हें सलाह ना दें। अब शुक्रवार के टास्क में क्या होता है, ये देखना दिलचस्प होगा।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू