
बिग बॉस 19 के फैन्स को इस हफ्ते डबल झटका लगने जा रहा है। दो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स फिनाले से ठीक एक हफ्ता पहले बेघर हो गए हैं। कम से कम रिपोर्ट्स में तो यह दावा किया जा रहा है। इनमें से एक कंटेस्टेंट ने शो के पहले दिन घर में एंट्री ली तो एक की एंट्री वाइल्ड कार्ड के तहत हुई थी। अभी तक शो के मेकर्स या चैनल की ओर से इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इंटरनेट और मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की खूब चर्चा हो रही है।
'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते पूरा घर नॉमिनेट हुआ था। इनमें गौरव खन्ना, अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और मालती चाहर शामिल थे। हालांकि, बाद में गौरव खन्ना टिकट टू फिनाले जीतकर ना केवल पहले फाइनलिस्ट बने, बल्कि उन्हें घर का आखिरी कैप्टेन भी बनाया गया। इसके चलते उन्हें इम्युनिटी मिली और नॉमिनेशन से उनका नाम हट गया। गौरव को छोड़ बाकी 6 कंटेस्टेंट पर एलिमिनेशन की तलवार लटकी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर 'बिग बॉस 19' के घर से बेघर हो गई हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें सबसे कम वोट मिलने की वजह से घर से बाहर किया गया है। हालांकि, कई इंटरनेट यूजर्स का मानना है कि उन्हें टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान तान्या मित्तल पर हमला करने की वजह से बाहर किया गया है। लोग अशनूर के इविक्शन को गलत बता रहे हैं और बिग बॉस को ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि अशनूर की जगह मालती चाहर को बाहर किया जा चाहिए था। बता दें कि अशनूर ने 'बिग बॉस 19' में पहले दिन एंट्री ली थी और वे 14 हफ्ते तक शो में बनी रहीं।
अशनूर के बाद शहबाज़ बदेशा के भी घर से बेघर होने की खबर आ रही है। बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा एंटरटेन करने वाले सदस्य के तौर पर पहचाने जाने वाला शहबाज़ ने 14वें दिन शो में एंट्री ली थी और 12 हफ्ते तक के दौरान अपनी कॉमेडी से दर्शकों के बीच खास जगह बनाकर रखी। अशनूर की तरह शहबाज़ के फैन्स भी उनके इविक्शन को गलत बता रहे हैं।
अशनूर कौर और शहबाज़ बदेशा के बाहर होते ही 'बिग बॉस 19' को टॉप 6 कंटेस्टेंट मिल गए हैं, जो गौरव खन्ना, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और मालती चाहर हैं। 7 दिसंबर को शो का ग्रैंड फिनाले होगा और इस सीजन को अपना विनर मिलेगा।