Bigg Boss 19: क्या टिकट टू फिनाले टास्क में अशनूर कौर ने किया तान्या मित्तल पर हमला?

Published : Nov 27, 2025, 01:01 PM IST
bigg boss 19 ticket to finale task

सार

बिग बॉस 19 फिनाले पास आने के साथ और मजेदार हो रहा है। इसी बीच टिकट टू फिनाले टास्क से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें अशरूर कौर और तान्या मित्तल के बीच जमकर टसल देखने को मिल रही हैं। प्रोमो पर कमेंट्स भी आ रहे हैं।

बिग बॉस 19 अपने ग्रैंड फिनाले से बस एक हफ्ता दूर है और सोशल मीडिया पर लोग ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि सलमान खान के इस शो के फाइनलिस्ट कौन होंगे। ताजा एपिसोड में गौरव खन्ना, अशनूर कौर, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट टिकट टू फिनाले टास्क के अंतिम चरण में पहुंच गए। आने वाले एपिसोड में इस सीजन को शो का पहला फाइनलिस्ट मिल जाएगा, हालांकि, खबर पहले ही बाहर आ गई है कि गौरव खन्ना पहले फाइनलिस्ट बन चुके हैं। इन सबके बीच एक नए प्रोमो में अशनूर कौर और तान्या मित्तल के बीच फाइट भी देखने को मिल रही है।

टिकट टू फिनाले टास्क में अशनूर कौर वर्सेस तान्या मित्तल

बिग बॉस 19 के जुड़े प्रोमो में अशनूर कौर और तान्या मित्तल के बीच टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान हुई मारपीट को लेकर बहस होती दिखाई दे रही है। तान्या कहती हैं- तेरी असलियत तो पूरा इंडिया देख रहा है।" उनकी इस बात का जवाब देते हुए, अशनूर कहती हैं- "झूठी बातें बाद में सेट करो।" फिर तान्या, अशनूर से कहती हैं कि टास्क के दौरान जो तुमने मुझे मारा उसका तुम्हें बिल्कुल भी पछतावा नहीं है। अशनूर, तान्या से ये भी पूछती हैं कि क्या उन्हें अतीत में उनके बारे में कही गई बातों पर कभी पछतावा हुआ है। प्रोमो फ्लैशबैक में जाता है, जहां तान्या, अशनूर के कटोरे से पानी गिराने की कोशिश करती नजर आती है। कटोरा बचाते हुए अशनूर गलती से तान्या को एक तख्ती मारती है। वो कहती भी है- "सॉरी, मैंने नहीं देखा।" तान्या कहती हैं कि टास्क के दौरान अशनूर ने जो किया उसके लिए कोई भी उनकी इज्जत नहीं करेगा। अशनूर भी करारा जवाब देती हैं। वहीं शहबाज, तान्या से ये कहकर बहस और बढ़ा देते हैं कि अशनूर ने जानबूझकर उन पर प्लाईवुड से हमला किया है।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 को मिला पहला फाइनलिस्ट, अब घर में बचे हैं इतने कंटेस्टेंट्स

 

 

बिग बॉस 19 में फिनाले के लिए मचा घमासान

बिग बॉस 19 के घर में इस वक्त 8 सदस्य है और इनके बीच फिनाले में पहुंचने की होड़ लगी हुई है। सभी टास्क को जीतकर फिनाले में अपनी जगह बनाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल घर के कैप्टन गौरव खन्ना हैं और वे पहले फाइनलिस्ट भी बन चुके हैं। घर में अभी गौरव के साथ तान्या मित्तल, शहबाज बदेशा, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, मालती चाहर, अमाल मलिक हैं। बताया जा रहा है कि फिनाले से पहले इनमें से 3 सदस्य और घर से एलिमिनेट होंगे।

ये भी पढ़ें... वो TV हसीना, जो BF से पिटी फिर भी टूट कर की मोहब्बत, जब हद पार हुई तो उठाया भयानक कदम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?
Bigg Boss 19 की ट्रॉफी की पहली झलक, टॉप 5 फाइनलिस्ट इसे बस देखते ही रह गए