
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' ग्रैंड फिनाले से महज कुछ दिन दूर है। इससे पहले इसमें कंटेस्टेंट्स के बीच टिकट टू फिनाले की रेस लगी हुई। खास बात यह है कि इस रेस में दर्शकों को मजा भी आ रहा है और विवाद भी देखने को मिल रहे हैं। हमेशा से एक-दूसरे के खिलाफ जंग छेड़े रहने वाली मालती चाहर और फरहाना भट्ट ने टिकट टू फिनाले टास्क में भी एक-दूसरे को पीछे धकेल दिया। शो के हालिया एपिसोड में मालती चाहर ने फरहाना भट्ट से बदला लेते हुए उन्हें टिकट टू फिलाने की रेस से बाहर कर दिया है, जिससे दोनों के बीच एक बार फिर जबर्दस्त टकराव देखने को मिला।
'बिग बॉस 19' की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जो टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान की है। इसमें देखा जा सकता है कि अमाल मलिक, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और अशनूर कौर के बीच फिनाले के टिकट के लिए मुकाबला चल रहा है। बैकग्राउंड में बिग बॉस की आवाज़ गूंजती है कि इन चारों में से किसी एक को फिनाले का टिकट मिलेगा। जब टास्क चल रहा होता है तो मालती फरहाना को फिनाले की रेस से बाहर करा देती हैं। इससे फरहाना भड़क जाती हैं और कहती हैं, "ऐसे ही नहीं बोलती तुझे घटिया औरत...तू है। अंदर से भी और बाहर से भी।" जवाब में मालती कहती हैं, "बोलती रह...कुछ भी करो...आई डोन्ट केयर।"
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 Reunion: फिर साथ दिखे शो के एक्स कंटेस्टेंट्स, वीडियो में देखें मस्ती
एक X यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "गुड जॉब मालती। उसने फरहाना को रेस से बाहर कर दिया। ये हुई ना बात। फरहाना बेसब्री से मालती को रेस से बाहर करना चाहती थीं। मालती ने अपना बदला लिया और उन्हें रेस से बाहर कर दिया।"
वीडियो में आगे देख सकते हैं कि तान्या मित्तल और मालती चाहर एक-दूसरे के सामने हैं। तान्या गुस्से में मालती से कहती हैं, "ये गाली वाली हरकत मेरे साथ नहीं।" इतना ही नहीं, आखिर में अशनूर कौर तान्या मित्तल से बदला लेती दिख रही हैं, जिसके बाद तान्या एकदम हैरान रह जाती हैं।
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 में अबतक का सबसे बड़ा झगड़ा, भिड़े फरहाना-शहबाज-तोड़ी प्लेट
शो के अंदर अभी तक टिकट टू फिनाले टास्क चल रहा है। लेकिन बाहर लोगों में यह जानने की उत्सुकता है कि फिनाल्ले का पहला टिकट किसे मिलता है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो गौरव खन्ना ने टिकट टू फिनाले टास्क पूरा कर टिकट अपने नाम कर लिया है और वे पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं। इससे पहले ऐसी ख़बरें आ रही थीं कि टिकट टू फिनाले टास्क के फाइनल राउंड में गौरव खन्ना, अशनूर कौर, प्रणीत मोरे और फरहाना भट्ट पहुंचे हैं।
'बिग बॉस 19' के घर में अभी 7 कंटेस्टेंट गौरव खन्ना, अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, शहबाज़ बदेशा और मालती चाहर बचे हैं। इनमें से एक या फिर दो कंटेस्टेंट इस वीकेंड का वार में बाहर हो सकते हैं। बाकी बचे कंटेस्टेंट्स के साथ 7 दिसंबर 2025 को शो ग्रैंड फिनाले होगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।