
टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 19 अपने ग्रैंड फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है। घर में फिलहाल 8 सदस्य बचे हैं और इनके बीच ट्रॉफी जीतने की होड़ लगी हुई है। हालांकि, घर में अभी लड़ाई झगड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। शो के मेकर्स ने कुछ देर पहले अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा न्यू प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें 2 सदस्यों के बीच कीचन में काम करने को लेकर भयानक झगड़ा देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं एक ने गुस्से में प्लेट तक तोड़ दी। फैन्स इस प्रोमो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
बिग बॉस 19 का नया प्रोमो जियो हॉटस्टार पर शेयर किया गया है। इस पर कैप्शन लिखा है- घर का माहौल हुआ एकदम इंटेंस, जब प्लेट्स के मुद्दे पर छिड़ी शहबाज और फरहाना की बहस। प्रोमो में दिखाया कि फहराना खाना खाने के बाद अपने प्लेट कीचन में रखने जाती है और कहती है कि मैं बाद में धो लूंगी। इस पर अमाल कहते है सेल्फ प्लेट तो धो ले। तो फरहाना कहती है- मैंने यूज नहीं किया है फिर शहबाज कहते हैं- पर धोना तो पड़ेगा नहीं तो बेड के पास रख दो इसके। ये सुनते ही फरहाना भड़क जाती है। गुस्से में उठती है और कहती हैं- क्यों रखेगा बेड के पास। शहबाज भी गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं- तू साफ करेंगी नहीं तो मैं बेड के पास रख दूंगा। फरहाना कहती हैं- मुझे पता है मुझे क्या करना है तू अपना काम कर। इसके बाद फरहाना इतना ज्यादा भड़क जाती है कि प्लेट तोड़ देती है। इस पर अशनूर कहती है- ये क्या है फरहाना। गौरव भी उठकर आ जाते हैं और पूछते हैं- क्या हो गया। अमाल कहते हैं- ये तो बहुत ज्यादा हो गया। शहबाज भी चिल्लाते हुए कहते है- ये बदमाशी बाहर दिखा अपनी। फरहाना कहती है- मेरे सामने मुंह मत चला ज्यादा। इस प्रोमो को देखने के बाद कुछ फैन्स फहराना तो कुछ शहबाज के फेवर में कमेंट्स कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: कौन से 4 सदस्यों की चमकी किस्मत, किसके हाथ लगा टिकट-टू-फिनाले?
बिग बॉस 19 के घर में इस वीक के लिए भी नॉमिनेशन हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि फिलहाल घर में कोई कैप्टन नहीं है, इसलिए पूरा का पूरा घर एविक्ट होने के लिए नॉमिनेट हुआ है। नॉमिनेट हुए सदस्यों के नाम हैं- गौरव खन्ना, फरहाना खान, तान्या मित्तल, शहबाज बदेशा, अशनूर कौर, अमाल मलिक, मालती चाहर और प्रणित मोरे।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: गंदी औरत.. दफा हो यहां से... भिड़ी फरहाना-मालती-घर में फिर बवाल