Bigg Boss 19 Reunion: 'बिग बॉस 19' के एक्स-कंटेस्टेंट्स हाल ही में एक साथ नजर आए। नेहल चुदासमा और आवेज दरबार ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए, जिसमें वे मस्ती करते दिखे। इन वीडियोज से फैंस उनके रीयूनियन एपिसोड के आने का कयास लगा रहे हैं।

'बिग बॉस 19' के एक्स कंटेस्टेंस्ट्स को हाल ही में एक साथ देखा गया। इन फोटोज से लेकर वीडियोज को नेहल चुदासमा से लेकर आवेज दरबार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जिससे दर्शक कयास लगाने लगे कि क्या 'बिग बॉस 19' का रीयूनियन एपिसोड आने वाला है।

'बिग बॉस 19' के एक्स कंटेस्टेंट ने की जमकर मस्ती

नेहल ने अपनी हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो वीडियो शेयर की, उसमें वो 'बिग बॉस 19' के घर से एलिमिनेट हुए सभी कंटेस्टेंट्स को दिखाती हैं। वीडियो में, हम नेहल, नगमा, आवेज, मृदुल, कुनिका, नीलम और नतालिया को फैन्स को नमस्ते करते हुए देख सकते हैं। कंटेस्टेंट्स एक टेबल जैसे सेट के चारों ओर बैठे हुए दिखाई दे रहे थे और कैमरा क्रू इस पल को कैद कर रहा था। इसे शेयर करते हुए वो लिखती हैं, 'सरप्राइज'। वहीं कुछ वीडियोज आवेज ने शेयर किए हैं, जिसमें वो नीलम के साथ अपनी फेमस लाइन 'सीधे जाकर लेफ्ट ले चाय बना सबको पिला' पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Scroll to load tweet…

इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'बिग बॉस 19 वाले घर का ड्रामा खत्म नहीं हुआ! एक्स कंटेस्टेंट को एक साथ वापस ले आए।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'क्या ये रीयूनियन एपिसोड? या कुछ और धमाकेदार?'

ये भी पढ़ें..

Dharmendra Untold Story: जब हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र ने बुक किया 100 कमरों का अस्पताल!

VIDEO: कौन है यह पॉपुलर स्टार किड, जिसे नहीं मिली धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में एंट्री?

कौन होगा फाइनलिस्ट

'बिग बॉस 19' का फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, फैंस ऑनलाइन टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के बारे में अटकलें लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के अनुसार, गौरव खन्ना और अमाल मलिक का फिनाले में पहुंचना लगभग तय है। फरहाना की लोकप्रियता भी बढ़ी है, जिससे उन्हें एक मजबूत मौका मिला है। कई लोगों का मानना ​​है कि डेंदू से ठीक होने के बाद, प्रणित के खेल में सुधार हुआ है, जिससे उन्हें शो में आगे बढ़ने का मौका मिला है।