Dharmendra Funeral Video: धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में राज बब्बर के बेटे आर्या को गार्ड्स ने रोक दिया। गार्ड्स द्वारा पहचाना न जाने पर, उन्हें फोन पर बात करवाने के बाद ही अंदर एंट्री मिली। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया। वो 89 साल के थे। उनके यूं चले जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है। सलमान खान और शाहरुख खान जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स मुंबई के पवन हंस में उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। हालांकि, धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में एक पॉपुलर स्टार किड को एंट्री ही नहीं मिली। ऐसे में आइए पूरा मामला जानते हैं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राज बब्बर के बेटे आर्या को गॉर्ड्स ने एंट्री पर ही रोक दिया। इस दौरान आर्या ने गॉर्ड्स को बार-बार अपनी पहचान बताते हुए समझाने की कोशिश की, लेकिन गॉर्ड्स उन्हें पहचान नहीं पाए। ऐसे में उन्होंने उनकी एक न सुनी। हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद पैप्स ने उन्हें पहचान लिया था वो कहने लगे, 'जाने दो राज बब्बर का लड़का है, एक्टर है।' इसके बाद राज के बेटे आर्या ने किसी को फोन किया और गार्ड्स से बात करवाई। फिर उन्हें अंदर जाने दिया गया।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें..

Dharmendra की पहली और आखिरी फिल्म कौन सी, कुल कितनी मूवीज में किया काम

क्या काम करते हैं सेलिना जेटली के पति पीटर हाग, कितनी संपत्ति के हैं मालिक?

कौन हैं आर्या बब्बर?

आर्य बब्बर एक भारतीय एक्टर और डायरेक्टर हैं, जो दिग्गज अभिनेता राज बब्बर और रंगमंच की कलाकार नादिरा बब्बर के बेटे हैं। उन्होंने 'अब के बरस' (2002) फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और वो 'गुरु' (2007) और 'मटरू की बिजली का मंडोला' (2013) जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। आर्य बब्बर एक लेखक भी हैं और उन्होंने 'बिग बॉस' में भी हिस्सा लिया था। धर्मेंद्र की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था। धर्मेंद्र आखिरी बार फिल्म 'इक्कीस' में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में दिखाई देंगे।