Dharmendra की पहली और आखिरी फिल्म कौन सी, कुल कितनी मूवीज में किया काम
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है। उन्होंने करीब 25 दिनों तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ी और सोमवार को आखिर सांस ली। उनके जाने से हर किसी को गहरा धक्का लगा। वे कई फिल्मों का हिस्सा रहे लेकिन उनकी पहली और आखिरी फिल्म कौन सी है आपको बताते हैं।

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का निधन
89 साल के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है। अपने करियर में कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे धर्मेंद्र ने किस मूवी से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था, जिसके बारे में हर कोई जानने को उत्सुक हैं। आइए, जानते हैं उनके करियर के बारे में..
धर्मेंद्र की डेब्यू फिल्म का नाम
धर्मेंद्र का मनोरंजन जगत से कोई वास्ता नहीं था फिर भी उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने 1960 में आई फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म के डायरेक्टर अर्जुन हिंगोरानी थे।
ये भी पढ़ें... धर्मेंद्र 6 बच्चों के लिए छोड़ गए कितनी संपत्ति? फॉर्महाउस की कीमत में बन जाए एक बिग बजट मूवी
धर्मेंद्र की डेब्यू फिल्म के बारे में
धर्मेंद्र की डेब्यू फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे में उनके साथ बलराज सहानी और कुमकुम लीड रोल में थे। फिल्म को 4 लाख के बजट में बनाया गया था। हालांकि, इस फिल्म से धर्मेंद्र को खा फायदा नहीं हुआ था।
इन फिल्मों से चमकी धर्मेंद्र की किस्मत
धर्मेंद्र ने डेब्यू किया के बाद 60 के दशक में आई मिलन की बेला, फूल और पत्थर और आए दिन बहार के जैसी फिल्मों में काम किया। ये फिल्में हिट रही और उन्हें सितारा चमक गया। उन्होंने अपने करियर में करीब 300 फिल्मों में काम किया था।
धर्मेंद्र की हिट फिल्मों के नाम
धर्मेंद्र ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी। इन फिल्मों के नाम- आंखें, शिकार, अनपढ़, बंदिनी, हकीकत, अनुपमा, चुपके चुपके, आया सावन झूम के, सीता और गीता, राजा जानी, जुगनू, यादों की बारात, शोले, चरस, धरम वीर, चाचा भतीजा, आग ही आग आदि हैं।
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
धर्मेंद्र लगातार फिल्मों में एक्टिव थे। उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस इसी साल 25 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अगस्त्य नंदा लीड रोल में है। इसके डायरेक्टर श्रीराम राघवन हैं।
ये भी पढ़ें... हेमा मालिनी या प्रकाश कौर, आखिर किसे मिलेगी धर्मेंद्र की सांसद वाली पेंशन?