Bigg Boss 19 Grand Finale की गेस्ट लिस्ट रिवील, एक भोजपुरी सुपरस्टार भी जमाएगा रंग

Published : Dec 07, 2025, 04:12 PM IST
bigg boss 19 finale guest list revealed

सार

सलमान खान का शो बिग बॉस 19 का फिनाले बस कुछ घंटों में शुरू होने वाला है। इसी बीच शो से जुड़ी कई लेटेस्ट जानकारियां सामने आ रही है। वहीं, ताजा अपडेट की मानें तो शो में शामिल होने वाले गेस्ट की लिस्ट रिवील हो गई हैं। आइए, जानते हैं कौन-कौन होगा शामिल।

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले साल के सबसे बड़े टेलीविजन इवेंट्स में से एक बनने की तैयारी में है। सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला ये रियलिटी शो 7 दिसंबर को अपने अंतिम चरण में पहुंच जाएगा। फिनाले से पहले शो से जुड़ी कई अपडेट्स सामने आ रही हैं। इसी बीच ताजा अपडेट की मानें तो फिनाले में शामिल होने वाले गेस्ट की लिस्ट सामने आई है। बताया जा रहा है कि इसमें बॉलीवुड, टीवी से जुड़ी कई हस्तियां शामिल होने वाली है। वहीं, इस बार भोजपुरी का भी तड़का देखने को मिलने वाला है। मेकर्स से फिनाले परफॉर्मेंस से जुड़े कुछ नए प्रोमो वीडियोज भी शेयर किए हैं, जो काफी धमाकेदार नजर आ रहे हैं।

बिग बॉस 19 फिनाले गेस्ट लिस्ट

बिग बॉस सीजन 19 की शुरुआत 24 अगस्त को 18 प्रतियोगियों के साथ हुई थी और तीन महीने से ज्यादा समय तक चले इस शो में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। कटेंस्टेंट्स के बीच झगड़े, हाथापााई, गाली-गलौच के अलावा बहुत कुछ हुआ। आखिरकार शो को 5 फाइनलिस्ट गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और तान्या मित्तल मिले। फिनाले की रात काफी रंगीन और जोरदार होने वाली है। इसमें मनोरंजन जगत से जुड़े कई गेस्ट अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। गेस्ट लिस्ट भी सामने आ चुकी है। एमटीवी स्प्लिट्सविला X6 के होस्ट सनी लियोनी और करण कुंद्रा की जोड़ी इस शो में स्पेशल गेस्ट के रूप में दिखाई देगी। ये जोड़ी फिनाले में अपने शो स्प्लिट्सविला के अपकमिंग एपिसोड का प्रमोशन भी करेगी। बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी फिनाले स्टेज पर सलमान खान के साथ शामिल होने के लिए तैयार हैं। ये दोनों अपनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का प्रमोशन करेंगे, जो 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। वहीं, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पावरस्टार के नाम से फेमस पवन सिंह भी फिनाले में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 Voting Trend में सबसे बड़ा उलट फेर, NO.1 पर इसने जमाया कब्जा

 

 

कहां और कितने बजे देख सकते हैं बिग बॉस 19 फिनाले

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले सरप्राइज और परफॉर्मेंस से भरा होगा। होस्ट सलमान खान के शो का फिनाले रविवार राज 9 बजे से ओटीटी जियो हॉटस्टार पर और 10.30 कलर्स टीवी पर देखा जा सकता है। शो से जुड़े कुछ प्रोमो सामने आए है, जिसमें गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के टाइटल सॉन्ग पर डांस करते दिख रहे हैं। वहीं, तान्या मित्तल और प्रणित मोरे भी परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। एक प्रोमो में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर अपनी धमाकेदार प्रस्तुति भी देते दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के 8 सबसे बवाली कंटेस्टेंट, 3 ने की घर में तोड़ फोड़-2 में हुई खूब हाथापाई

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

New OTT Releases: जनवरी के आखिरी हफ्ते में आ रहीं 9 नई फ़िल्में और सीरीज, जानिए क्या कहां देखें?
The 50: फाइनल हुए 42 कंटेस्टेंट्स, इसमें 10 वो जो मचा चुके बिग बॉस में गदर