Bigg Boss 19 Finale Promo: डांस फ्लोर पर कुनिका-नेहल-फरहाना, मचाएंगी जमकर हंगामा

Published : Dec 07, 2025, 12:19 PM IST
Bigg Boss 19 Finale Promo

सार

सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 का रविवार को ग्रैंड फिनाले होने वाला है। मेकर्स के साथ दर्शक भी शो के फिनाले को लेकर एक्साइटेड हैं। इसी बीच फिनाले से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जो काफी धमाकेदार है। इस पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 का आखिरकार वो दिन आ ही गया जब सबको पता चल जाएगा इस सीजन का विनर कौन है। रविवार को इसका ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है, जिसे देखने हर कोई उत्सुक हैं। इसी बीच मेकर्स ने दर्शकों का उत्साह और ज्यादा बढ़ाते हुए शो के फिनाले से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जो काफी धमाकेदार है। इसमें कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट और नेहल चुडासमा डांस फ्लोर पर हंगामा करती नजर आ रही हैं। प्रोमो फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और इस पर दनादन कमेंट्स भी आ रहे हैं।

क्या है खास बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले प्रोमो में

बिग बॉस 19 के मेकर्स ने ग्रैंड फिनाले से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस पर कैप्शन लिखा है- फिनाले नाइट पर फरहाना, नेहल और कुनिका की दमदार परफॉर्मेंस ने लगा दी आग, इसे मिस मत करना। देखिए #BiggBoss19 का ग्रैंड फिनाले, आज रात 9 बजे, #JioHotstar और @colorstv पर। प्रोमो में देखा जा सकता है कि कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट और नेहल चुडासमा जबरदस्त थिरकती नजर आ रही है। तीनों फिल्म अनहोनी के गाने मैंने होंठों से लगाई तो हंगामा हो गया.. गाने पर जोरदार डांस करती दिख रही हैं। तीनों ही ब्लैक शिमरी ड्रेस में ग्लैमरस दिख रही है। सभी के डांस मूव्स भी गजब के हैं। इसी के साथ तीनों रात शरारती... गाने पर डांस करती दिख रही हैं। ये प्रोमो वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रोमो पर फैन्स कमेंट्स कर रहे हैं। ज्यादातर का कहना है कि फिनाले देखने का वे इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की कितनी है असली उम्र, जो सबसे बड़ा वो है 40+

 

बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स कौन

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 को उसके टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। इनके नाम हैं- गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट हैं। हालांकि, फिनाले में भी इनमें से एक के बाद एक 3 कंटेस्टेंट एलिमिनेट होंगे और 2 के बीच इस सीजन की ट्रॉफी के लिए मुकाबला होगा। वो 2 फाइनलिस्ट कौन होंगे ये तो रात 9 बजे से होने वाले फिनाले में ही पता चलेगा।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के 8 सबसे बवाली कंटेस्टेंट, 3 ने की घर में तोड़ फोड़-2 में हुई खूब हाथापाई

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The 50 के 50 धुरंधर कंटेस्टेंट्स कौन? 110 कैमरों की निगरानी में होगा भयानक खेल
New OTT Releases: जनवरी के आखिरी हफ्ते में आ रहीं 9 नई फ़िल्में और सीरीज, जानिए क्या कहां देखें?