Bigg Boss 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की कितनी है असली उम्र, जो सबसे बड़ा वो है 40+
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले रविवार 7 दिसंबर को होने वाला है। मेकर्स ने फिनाले के लिए जोरदार तैयारियां कर रखी हैं। दर्शक भी इस सीजन के विनर का नाम जानने के लिए उत्साहित हैं। इसी बीच टॉप 5 कंटेस्टेंट की रियल उम्र के बारे में बताते हैं।

सलमान खान का बिग बॉस 19
टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 का रविवार को फिनाले हैं। शो को अपने टॉप 5 कंटेंस्टेंट्स मिल गए हैं। इनके नाम गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और अमाल मलिक है। आइए, जानते हैं इनकी रियल एज के बारे में…
प्रणित मोरे
बिग बॉस 19 के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से एक प्रणित मोरे स्टैंडअप कॉमेडियन है। शो में उनका सफर काफी अच्छा रहा। बात उनकी उम्र की करें तो वे 34 साल के हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?
फरहाना भट्ट
बिग बॉस 19 के घर की सबसे बवाली कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट भी टॉप 5 फाइनलिस्ट में शामिल हैं। फरहाना एक्ट्रेस हैं और उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया है। खबरों की मानें तो 28 साल की हैं।
तान्या मित्तल
बिग बॉस 19 के घर में अपनी रईसी के लिए चर्चा में रही तान्या मित्तल का सफर भी इस सीजन में अच्छा रहा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे 25 साल की हैं। तान्या एक बिजनेस वुमन हैं।
गौरव खन्ना
बिग बॉस 19 के पहले फाइनलिस्ट गौरव खन्ना जानेमाने टीवी एक्टर हैं। उन्होंने कई शोज में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है। बात उनकी उम्र की करें तो वे टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से सबसे बड़े हैं। वे 43 साल के हैं।
अमाल मलिक
बिग बॉस 19 में अमाल मलिक ने अपनी खूब दंबगाई दिखाई। उन्होंने घरवालों से जमकर पंगा भी लिया। 35 साल के अमाल बॉलीवुड इंडस्ट्री के जानेमाने म्यूजिशियन और सिंगर हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?