बिग बॉस 19 एंड पर आ गया है। 7 दिसंबर को इसका फिनाले है और पता चल जाएगा कि इस सीजन का विनर कौन है। इसी बीच गुरुवार के एपिसोड में आखिरकार मालती चाहर को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया। घर से निकलते वक्त मालती ने कुछ ऐसा किया कि प्रणित मोरे रोने लगे।

सलमान खान का सबसे विवादित शो बिग बॉस 19 अपने फिनाले के काफी करीब पहुंच गया है। गुरुवार को हुए टास्क के दौरान आखिरकार मिड एविक्शन हुआ और मालती चाहर को बाहर का रास्ता दिखाया गया। उनके एविक्ट होने के बाद अब घर में टॉप 5 फाइनलिस्ट बचे है, जिनमें बिग बॉस सीजन 19 की ट्रॉफी के लिए टक्कर होने वाली है। इसी बीच खबर आ रही है कि घर से बाहर जाते वक्त मालती ने कुछ ऐसा किया कि प्रणित मोरे अपने इमोशन पर काबू नहीं रख पाए और फूट-फूटकर रोने लगे। बता दें कि मेकर्स ने फिनाले की जोरदार तैयारियां शुरू कर दी हैं।

मालती चाहर ने किया इन दो इग्नोर

बिग बॉस 19 के फिनाले से पहले घर में एक मिड वीक एविक्शन हुआ। इसमें मालती चाहर एविक्ट हुई। मालती घर के निकलते वक्त तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना से अच्छे से मिली, लेकिन उन्होंने प्रणित मोरे और अमाल मलिक से मिलने से मना कर दियाा। हालांकि, गौरव ने उन्हें खूब समझाया भी, लेकिन वे नहीं मानी और उन्होंने कहा कि इन दिनों ने उनके साथ बहुत बुरा किया, इसलिए वे इनसे मिलना नहीं चाहती हैं। प्रणित और अमाल ने मालती से माफी भी मांगी, लेकिन उन्होंने माफ नहीं किया। मालती के घर से बाहर जाने के बाद प्रणित काफी इमोशनल हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे। गौरव ने उन्हें संभलाने की कोशिश की लेकिन फिर भी वे रोते रहे।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?

बिग बॉस 19 के टॉप 5 फाइनलिस्ट

मालती चाहर के बाहर होने के बाद आखिरकार सलमान खन के बिग बॉस 19 को उसके 5 फाइनलिस्ट मिल ही गए। ये हैं- गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट। इनमें से गौरव पहले से ही फाइनल राउंड में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। बाकी बचे 4 कंटेस्टेंट्स में कौन फाइनल में पहुंचता है ये तो फिनाले वाले दिन ही पता चलेगा। आपको बता दें कि इन 5 में से सबसे पहले कौन आउट होगा, ये जानने के लिए जनता उत्सुक है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो तान्या मित्तल के आउट होने के चांसेस सबसे ज्यादा नजर आ रहे हैं। वैसे भी फिनाले में ट्रॉफी के लिए 2 प्रतिभागी के बीच टक्कर होगी। फिनाले रविवार 7 दिसंबर को होना वाला है। रविवार को सभी कंटेस्टेंट्स अपनी शानदार परफॉर्मेंस देंगे और होस्ट सलमान के साथ रंग जमाएंगे।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 Finale Trophy है खास, विनर को मिलेगी इतनी मोटी प्राइज मनी