बिग बॉस 19 के फिनाले को लेकर क्रेज धीर-धीरे बढ़ता जा रहा है। दर्शक अब फिनाले के साथ इस सीजन के विनर के बारे में जानने को बेताब नजर आ रहे हैं। इसी बीच फिनाले ट्रॉफी और प्राइज मनी को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। बता दें कि फिनाले 7 दिसंबर को है।
सलमान खान का मोस्ट फेमस और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब अपने फिनाले के करीब पहुंच गया है। फिनाले से पहले भी घर में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। घर में बचे 5 सदस्यों के बीच भी जमकर पंगेबाजी और झगड़े हो रहे हैं। इससे जुड़े कुछ लेटेस्ट प्रोमो वीडियोज भी मेकर्स द्वारा शेयर किए गए हैं। इन सबके बीच शो को लेकर एक जबरदस्त जानकारी सामने आ रही है। बता दें कि इस साल की विनर ट्रॉफी और प्राइज मनी को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है। आइए, जानते हैं इनके बारे में डिटेल में...
बिग बॉस 19 ट्रॉफी और प्राइज मनी रिवील
बिग बॉस 19 के फिनाले को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। 7 दिसंबर रविवार को होने वाले फिनाले को लेकर कुछ प्रोमो वीडियोज भी शेयर किए जा चुके हैं। इन प्रोमो में गौरव खन्ना और अमाल मलिक शानदार परफॉर्मेंस देते नजर आए थे। इनके साथ सलमान खान भी रंग जमाते दिखे थे। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 19 के घर के अंदर कंटेस्टेंट्स को विनर ट्रॉफी दिखा दी गई है। बताया जा रहा है कि इस बार की ट्रॉफी जरा हटके हैं। ट्रॉफी पर चमकदार सिल्वर क्रॉस-हैंड डिजाइन है, जिसके बीच में बड़े अक्षरों में BB लिखा है, जो शक्ति और एकता को दर्शा रहा है। वहीं, इस पर जो BB का लोगो है, उसपर छोटे-छोटे सुंदर स्टार्स बने हुए है, जिनपर राइट्स पड़ने से ये चमकने लगते हैं। बात इस साल के प्राइज मनी की करें तो इस बार जीतने वाले को 50 लाख रुपए नगद मिलेंगे।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 Finale: किसके जीतने के चांस सबसे ज्यादा, वोटिंग ट्रेंड में कौन चल रहा आगे?
बिग बॉस 19 फिनाले में जमेगा रंग
बिग बॉस 19 के मेकर्स ने फिनाले को जबरदस्त बनाने और जोरदार रंग जमाने की तैयारी कर ली है। समाने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अमाल मलिक अपनी आवाज का जादू चलाते नजर आएंगे। इसके अलावा तान्या मित्तल के साथ उनका एक रोमांटिक डांस नंबर भी होने वाला है। वहीं, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर भी एक रोमांटिक प्रस्तुति देने वाले हैं। भोजपुरी अदाकारा नीलम गिरी भी अपना जादू चलाती नजर आएंगी। गौरव खन्ना भी शानदार प्रस्तुति देते दिखेंगे। इनके अलावा भी अन्य कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतते नजर आएंगे। बता दें कि सभी फिनाले का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: खाने को लेकर फिर घर में पंगा, तान्या मित्तल ने इन 2 पर निकाली भड़ास
