सलमान खान का बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर को होगा। घर में अभी 5 सदस्य बचे हैं और इनमें भी खूब पंगे हो रहे हैं। मेकर्स ने शो से जुड़ा एक ताजा प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें तान्या मित्तल भड़ती नजर आ रही हैं। प्रोमो पर फैन्स कमेंट्स कर रहे हैं।

टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 का फिनाले वीक चल रहा है। फिनाले होने में अभी 3-4 दिन बाकी है और घर में 5 सदस्य बचे हैं। इन 5 सदस्यों में भी जमकर पंगे हो रहे हैं। बता दें कि शो के मेकर्स ने हाल ही में नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है तान्या मित्तल खाना बनाने को लेकर भड़ास निकालती नजर आ रही है। पहले वे घर के कैप्टन गौरव खन्ना पर भड़कती है और फिर प्रणित मोरे को भी खरी-खोटी सुनाती है। इस प्रोमो को देखने के बाद लोग इसपर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

बिग बॉस 19 का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो

बिग बॉस 19 का एक प्रोमो वीडियो समाने आया है, जिसमें तान्या मित्तल पहले गौरव खन्ना पर भड़कती दिखी और बाद में उन्होंने प्रणित मोरे पर भी भड़ास निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रोमो वीडियो में देखने को मिला कि तान्या किचन में काम करते हुए प्रणित मोरे से कहती हैं- जब तक जीके की ड्यूटी है तब तक रोटी नहीं बनेगी। प्रणित जवाब देते हैं कि तूने अपनी ड्यूटी छोड़ी है। फिर तान्या भड़क जाती है और कहती हैं- मेरी वजह से आटा नहीं गुंद रहा? ये कैप्टेंसी का फेलियर हुआ ना भाई। अगर एक आदमी नहीं है तो ये पूरे घर को ही खाना नहीं देगा? कैसे मैनेज कर रहा है। तान्या की बातें सुनकर प्रणित ताना मारते हुए कहता है- पीठ पीछे बोलो और खुश रहो। वहीं तान्या कहती है- हर चीज अब मुंह पर जाकर थोड़ी ना बोलूंगी। मैंने मुंह पर ड्यूटी छोड़ दी, अब मुझे उस आदमी से बात ही नहीं करनी है। तेरी तरह फालतू हूं क्या जो हर आदमी के सामने खड़ी रहूं। तान्या यहीं नहीं रुकती और प्रणित को बेगैरत कहते हुए बोलती हैं- पूरे सीजन दूसरों को परेशान करते हुए आया है। लोग बहुत मेहनत से इज्जत कमाते हैं, जिसे तुम रोस्ट कहते हो ना, कोई बहुत एथिकल चीज नहीं है। अपनी जिंदगी में कुछ और करो। उनके झगड़े के बीच मालती चाहर बोलती है- इसे कहते हैं स्टैंड लेना मोरे। इस प्रोमो फैन्स जबरदस्त कमेंट्स कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 Finale: किसके जीतने के चांस सबसे ज्यादा, वोटिंग ट्रेंड में कौन चल रहा आगे?

View post on Instagram

बिग बॉस 19 फिनाले अपडेट

सलामन खान के शो बिग बॉस 19 के फिनाले को लेकर दर्शकों में बहुत ज्यादा क्रेज देखा जा रहा है। हर कोई जानना चाहता है कि इस सीजन का विनर कौन होगा। मेकर्स ने ग्रैंड फिनाले की तैयारियां शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि फिनाले में इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस देंगे। इन सभी के साथ होस्ट सलमान भी तड़का लगाते नजर आएंगे। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिनाले में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी शिरकत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: मिड वीक एविक्शन में बड़ा धमाका, घर से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट!