
Bigg Boss 19 Promo: बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरुआत हो गई है। इस बीच शो के मेकर्स ने इसका प्रोमो शेयर किया, जिसमें ये 16 कंटेस्टेंटेस्स घर के अंदर अपने पहले एलिमिनेशन टास्क का सामना करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद इनके सामने एक अजीब सी अनाउंसमेंट की गई, जो आज तक के सीजन में कभी नहीं हुई थी। इस अनाउंसमेंट को सुनते सभी लोग हैरान रह गए।
इस प्रोमो में बिग बॉस कहते हैं, 'इस सीजन का पहला फैसला, सदस्य 16 और बेड्स 15। एक घरवाला ऐसा होगा जो बिग बॉस का घरवाला होने के लायक ही नहीं लग रहा क्योंकि उसकी पर्सनैलिटी सबसे कम इंटरेस्टिंग लगी।' खास बात यह है कि इस नाम का अनाउंसमेंट करने का फैसला बिग बॉस सभी कंटेस्टेंटेस्स पर छोड़ देते हैं। ऐसे में एक नाम को डिसाइड करने के लिए सभी के बीच काफी तकराव हो जाती है। इस दौरान कुणिका सदानंद, मृदुल तिवारी पर अपना आपा खो देती हैं। जब मृदुल डिस्कशन करने का प्रयास करते हैं, तो कुणिका तेजी से उन्हें रोकती हैं और कहती हैं, 'लीडर गिरी मत कर। नाम बता।' इस बीच बशीर अली कहते हैं, ‘ऑफकोर्स हमारे पास वो नाम है।’
ये भी पढ़ें..
Bigg Boss 19 के 8 मेल कंटेस्टेंट्स, जानें इनकी उम्र और क्या है इनका प्रोफेशन?
'बिग बॉस' के इस प्रोमो ने शो में होने वाली एक बड़ी लड़ाऊ की ओर इशारा किया, क्योंकि घरवाले इस बात पर बहस जारी रखते हैं कि सबसे पहले किसे घर से बाहर निकलना चाहिए। ऐसे में इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कौन सा प्रतियोगी बेदखल होगा और यह ट्विस्ट घर में लोगों के बॉन्ड को कैसे प्रभावित करेगा। सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस 19 ड्रामा और तीखी बहसबाजी से भरपूर सीजन का वादा करता है, और पहले एलिमिनेशन टास्क ने आगे की लड़ाइयों के लिए पहले ही टोन सेट कर दिया है। आपको बता दें इस शो में गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, बसीर अली, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, अभिषेक बजाज, नेहल चुडासमा, नीलम गिरी और अमाल मलिक सहित कई अन्य सेलेब्स नजर आएंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।