Bigg Boss 19: 16 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुआ सलमान खान का शो, जानिए किस-किसने ली घर में एंट्री?

Published : Aug 24, 2025, 09:17 PM ISTUpdated : Aug 24, 2025, 10:44 PM IST
Bigg Boss 19 Contestants list

सार

सलमान खान के होस्ट बिग बॉस 19 का डिजिटल प्रीमियर 24 अगस्त, 2025 को जियो हॉटस्टार पर हुआ। सलमान ने घर और कंटेस्टेंट्स का परिचय कराया और नए राजनीतिक थीम वाले सीज़न "घरवालों की सरकार" से दर्शकों का उत्साह बढ़ाया।

Bigg Boss 19 Contestants List: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का आगाज हो गया है। कलर्स चैनल से तकरीबन डेढ़ घंटे पहले शो का प्रीमियर डिजिटली जियो हॉटस्टार पर किया गया। चौथे सीजन से सलमान लगातार इस शो को होस्ट करते आ रहे हैं और हर बार दर्शकों को उनका बेसब्री से इंतज़ार होता है। प्रीमियर एपिसोड में सलमान खान ने शानदार एंट्री ली। उन्होंने इस बार डांस परफॉर्म नहीं किया, बल्कि सीधे बिग बॉस के घर में पहुंचकर वहां की झलक दर्शकों दिखाई, जिनमें गार्डन एरिया से लेकर किचन एरिया तक शामिल है। बाद में सलमान ने सिर्फ एक गाने 'ऐसा पहली बार हुआ है सत्रह-अठरह सालों में' पर डांस किया, वह भी महज कुछ सेकंड के लिए। फिर सलमान ने एक-एक कर घर के अंदर कंटेस्टेंट की एंट्री करानी शुरू की। 

अशनूर कौर पहली कंटेस्टेंट बनी

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे शोज में नज़र आईं टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर ‘बिग बॉस 19’ की पहली कंटेस्टेंट बनी। 21 साल की अश्नूर ने खुद को इस शो में आने के लिए एक्सपीरियंस्ड और मैच्योर बताया। 

डेफिनेट उर्फ़ जीशान कादरी बने शो के दूसरे कंटेस्टेंट

सलमान खान के शो के दूसरे कंटेस्टेंट एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जीशान कादरी बने, जो अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' में डेफिनेट का किरदार निभा चुके हैं। खास बात यह है कि 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' की कहानी भी जीशान ने ही लिखी थी। उनकी उम्र 41-42 साल बताई जाती है।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल ने ली शो में एंट्री

तीसरे कंटेस्टेंट के तौर पर तान्या मित्तल ने 'बिग बॉस 19' में एंट्री ली। तान्या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। तान्या ने सलमान खान के सामने सवाल दागा, 'सच्चा प्यार हमेशा अधूरा रहता है क्या?' जवाब में सलमान ने कहा ना उन्हें कभी प्यार हुआ है और ना उनका प्यार अधूरा रहा है। इंस्टाग्राम पर तान्या के 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

आवेज़ दरबार और नगमा मिराजकर चौथे और पांचवें कंटेस्टेंट

आवेज़ दरबार और नगमा मिराजकर ने चौथे और पांचवें कंटेस्टेंट के तौर पर 'बिग बॉस 19' के घर में कदम रखा। दोनों ने शो पर बताया कि वे लगभग 9 साल से एक-दूसरे को जानते हैं और 'Nawez' नाम से उनका हैशटैग है। लेकिन अभी भी उनका रिलेशनशिप ट्रायल पीरियड में चल रहा है।

नेहल चुडासमा छठी कंटेस्टेंट बनकर ‘बिग बॉस’ में पहुंचीं

29 साल की नेहल चुडासमा ने छठे कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री ली। वे पेशे से मॉडल, फिटनेस कंसल्टेंट हैं। वे 2018 में मिस दिवा यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं। उन्होंने उस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

बसीर अली और अभिशेक बजाज 7वें और 8वें कंटेस्टेंट बने

'कुंडली भाग्य' से बतौर एक्टर डेब्यू करने वाले बसीर अली 'बिग बॉस 19' के 7वें कंटेस्टेंट बने, जो स्प्लिट्स विला सीजन 10 के विजेता भी रहे हैं। 'स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर 2' और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में दिख चुके अभिषेक बजाज ने 8वें कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री ली।

'अनुपमा' में दिख चुके गौरव खन्ना शो के कंटेस्टेंट नं. 9

रूपाली गांगुली स्टारर टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया उर्फ़ एके के रोल में नज़र आए गौरव खन्ना सलमान खान के शो में शामिल हुए। 2021 से 2024 तक वे ‘अनुपमा’ का हिस्सा रहे और फिर इससे अलग हो गए। उन्होंने 'सेलेब्रिटी मास्टर शेफ इंडिया' का पहला सीजन जीता है।

कंटेस्टेंट नं. 10 बनीं नतालिया जानोसज़ेक

35 साल की नतालिया जानोसज़ेक ने 10वें कंटेस्टेंट के रूप में 'बिग बॉस 19' के घर में कदम रखा। नतालिया पोलैंड से ताल्लुक रखती हैं और पेशे से एक्ट्रेस हैं। उन्हें 'चिकन करी लॉ' और 'वॉर 2' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।

प्रणीत मोरे 'बिग बॉस 19' में लगाएंगे कॉमेडी का तड़का?

स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणीत मोरे ने 11वें कंटेस्टेंट के तौर पर सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' में एंट्री ली। वे 'बाप को मत सिखा' और 'बैक बेंचर' जैसे कॉमेडी शोज के लिए जाने जाते हैं।

फरहाना भट्ट 12वीं कंटेस्टेंट बन 'बिग बॉस 19' में पहुंचीं

'लैला मजनू' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फरहाना भट्ट 'बिग बॉस 19' की 12वीं कंटेस्टेंट बनी। इस दौरान उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी शेयर की। उन्होंने बताया कि जब वे 4 महीने की थीं, तब उनके पिता ने उन्हें छोड़ दिया था।

कंटेस्टेंट नं. 13 बनी नीलम गिरी

28 साल की नीलम गिरी ने 'बिग बॉस 19' के घर में बतौर कंटेस्टेंट नं. 13 कदम रखा। वे भोजपुरी एक्ट्रेस हैं और 2021 से इस इंडस्ट्री में काम कर रही हैं।

14वें नं. की कंटेस्टेंट बनीं कुनिका सदानंद

61 साल की कुनिका सदानंद 'बिग बॉस 19' में कंटेस्टेंट नं. 14 के तौर पर एंटर हुईं। वे पेशे से वकील होने के साथ-साथ एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और सोशल एक्टिविस्ट भी हैं। वे सलमान खान के साथ 'शादी करके फंस गया यार' और 'हम साथ-साथ हैं' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

'बिग बॉस 19' के 15वें कंटेस्टेंट बने मृदुल तिवारी

शो शुरू होने से कुछ दिन पहले यूट्यूबर मृदुल तिवारी और शहबाज़ बदेशा में से किसी एक को कंटेस्टेंट बनाने के लिए 'बिग बॉस' ने जनता से वोटिंग कराई थी। वोटों के आधार पर मृदुल को चुना गया। उन्होंने एक इंटरव्यू में यह कहा था कि अगर वे शो जीतते हैं तो प्राइज मनी जनता में बांट देंगे।

'बिग बॉस 19' के 16वें कंटेस्टेंट बने अमाल मलिक

सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक 'बिग बॉस 19' के 16वें और आखिरी कंटेस्टेंट बने। वे अनु मलिक के भतीजे, डब्बू मलिक-ज्योति मलिक के बेटे और अरमान मलिक के भाई हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Khatron ke Khiladi 15 : जानिए कब शुरू होगा रोहित शेट्टी का शो, कौन-कौन होगा कंटेस्टेंट?
Bhumi Pednekar Daldal OTT Release: भूमि पेडनेकर की धांसू क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़, कब और कहां देखेंY