
Salman Khan Bigg Boss 19 New Promo Video: बिग बॉस 19 का रविवार 24 अगस्त को आगाज होने जा रहा है। शो के दीवाने इसके शुरू होने का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स भी दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए लगातार प्रोमो वीडियोज शेयर कर रहे हैं। इसी बीच एक नया प्रोमो सामने आई है, जिसमें सलमान खान फैन्स का फैसला के दावेदार कंटेस्टेंट्स यानी यूट्यूबर मृदुल तिवारी और शहबाज बादेशा से मिलवा रहे हैं। बता दें कि इन दोनों में से जिसे जनता के ज्यादा वोट मिलेंगे, वो बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकेगा। हालांकि, कौन विनर है इस पर अभी संस्पेंस बना हुआ है।
नए प्रोमो वीडियो में सलमान खान कहते हैं- आइए, मिलवाते हैं आपको फैन्स का फैसला के दावेदारों से। इसी बीच दोनों प्रतिभागी मृदुल तिवारी और शहबाज बादेशा एंट्री लेते हैं। वे दोनों से पूछते है- आप लोग नर्वस हैं। इस पर मृदुल कहते हैं- नर्वस तो बिल्कुल नहीं हूं तो शहबाज कहते हैं- मैं तो भाई बहुत नर्वस हूं। इस पर मृदुल, शहबाज की टांग खिंचाई करते हुए कहते हैं- कॉन्फिडेंस की बहुत कमी है भाई आपके अंदर। फिर दोनों में बहसबाजी शुरू हो जाती है और ये देखकर सलमान जोरदार ठहाका लगाते हैं। फिर सलमान कहते हैं- फैन्स का फैसला के रिजल्ट पर और विनर है..। अब दोनों में से कौन जीतेगा और घर में एंट्री लेगा, ये तो प्रीमियर के दौरान ही पता चलेगा। इस वीडियो को कलर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो पोस्ट कर लिखा- आया है फैन्स का फैसला, एक तरफ है मृदुल, दूसरी तरफ शहबाज, कौन जाएगा घर के अंदर और कौन हो जाएगा बहार? देखिए #BiggBoss19 का ग्रैंड प्रीमियर, आज रात 9 बजे @jiohotstar और 10:30 बजे #Colors पर।
सलमान खान के बिग बॉस 19 के प्रीमियर की बात करें तो ये 9 बजे जियो हॉटस्टार और 10.30 बजे कलर्स टीवी पर होगा। प्रीमियर के दौरान होस्ट सलमान प्रतिभागियों को इंट्रोड्यूज कराएंगे और उन्हें घर के अंदर भेजेंगे। अभी तक कन्फर्म कंटेस्टेंट्स के नाम सामने नहीं आए हैं। फिलहाल जो नाम सामने आए हैं, उनमें अमाल मलिक, आवेज दरबार, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, जीशान कादरी, बसीर अली, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, कुनिका सदानंद, प्रणित मोरे, नगमा मिराजकर, अशनूर कौर, नतालिया जानोसजेक आदि शामिल हैं।