Bigg Boss 19: देसी छोरी-विदेशी गोरी लगाएंगी ग्लैमर का तड़का, देखें नया प्रोमो VIDEO

Published : Aug 24, 2025, 11:43 AM ISTUpdated : Aug 24, 2025, 12:06 PM IST
salman khan bigg boss 19 new promo out watch video

सार

Bigg Boss 19 Update: सलमान खान के बिग बॉस 19 की शुरुआत 24 अगस्त रविवार रात को होने जा रही है। इसे जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर देखा जा सकेगा। इसी बीच मेकर्स ने शो से जुड़ा एक नया प्रोमो शेयर किया, जिसे देखने के बाद फैन्स की उत्सुकता और बढ़ गई है। 

Salman Khan Bigg Boss 19: सलमान खान का बिग बॉस 19 का प्रीमियर रविवार को होगा। शो के लिए लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। मेकर्स भी दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए नए प्रोमो वीडियो शेयर कर रहे हैं। कुछ मिनट पहले ही एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बताया गया कि देसी छोरी और विदेशी गोरी ग्लैमर का तड़का लगाने आ रही है। हालांकि, दोनों ही के चेहरे साफ नजर नहीं आए कि ये दोनों प्रतिभागी कौन है।

बिग बॉस 19 के मेकर्स ने शेयर किया न्यू प्रोमो वीडियो

बिग बॉस 19 के मेकर्स प्रीमियर से पहले दनादन शो से जुड़े से प्रोमो वीडियो शेयर कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक नया वीडियो पोस्ट कर लिखा-देसी छोरी और विदेशी गोरी, आ रही है करने आपका दिल चोरी। देखिए #BiggBoss19 का ग्रैंड प्रीमियर, आज रात 10.30 बजे, सिर्फ #Colors और @jiohotstar पर। वीडियो देखकर यूजर्स तरह-तरह की डिमांड कर रहे हैं। आदित्य वर्मा नाम के यूजर ने पूछा- ये देसी छोरी का नाम क्या है। सत्यम सिंह नाम के यूजर ने डिमांड की कि प्लीज अशनूर कौर और खुशी दुबे का प्रोमो शेयर करें। रोहन गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा- बसीर का प्रोमो नहीं डाल रहे हाइप क्रिएट होगी क्योंकि इनको पता है लोग सबसे ज्यादा बसीर को जानते हैं। हित पटेल नाम के यूजर ने लिखा-@biggbosscolors.tv @endemolshineind जैन इमाम को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच करें प्लीज। दीप नाम के यूजर ने बिग बॉस 19 के टाइमिंग को लेकर रिक्वेस्ट की कि - @colorstv @biggbosscolors.tv कृपया कलर्स टीवी पर ग्रैंड प्रीमियर का समय बदलकर रात 9:30 बजे कर दें। इसी तरह अन्य यूजर्स ने भी कमेंट्स किए।

 

 

ये भी पढ़ें... कौन हैं वो सेलेब्स, जिन्होंने ली थी बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री; पलट दिया था पूरा गेम

बिग बॉस 19 के घर में एंट्री के लिए ऑडियंस वोटिंग

आपको बता दें कि बिग बॉस 19 के घर में एंट्री लेने के लिए इस बार दो कंटेस्टेंट्स के बीच ऑडियंस वोटिंग भी रखी गई है। इनमें यूट्यूबर मृदुल तिवारी और शहबाज बादशाह के नाम शामिल हैं। इन दोनों में से किसी एक को वोटिंग के आधार पर विनर चुनकर शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल किया जाएगा। इसका एलान होस्ट सलमान खान करेंगे। बताया जा रहा है कि शहबाज को पीछे छोड़कर मृदुल शो में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: लिविंग रूम से पूल एरिया तक, ऐसा है बिग बॉस का घर-देखें 10 Inside Photos

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स की फुल लिस्ट

बिग बॉस 19 में इस बार सेलेब्स से लेकर इन्फ्लुएंसर तक देखने मिलेंगे। शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आई है, इसमें गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, अमाल मलिक, आवेज दरबार, तान्या मित्तल, अतुल किशन, कुनिका सदानंद, प्रणित मोरे, नीलम गिरी, जीशान कादरी, बसीर अली, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, नगमा मिराजकर, अशनूर कौर, नतालिया जानोसजेक शामिल हैं।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'कुमकुम भाग्य' एक्टर जीशान खान का मुंबई में हुआ भयंकर एक्सीडेंट, जानें कैसी है एक्टर की हालत?
Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे