
Bigg Boss 19 Premiere Update: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' एक बार फिर चर्चा में है। वजह है इसके 19वें सीजन की शुरुआत। बतौर होस्ट सलमान खान एक बार फिर दर्शकों के सामने इस शो को लेकर आ रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी शो में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज़ तो मिलेगा ही, बल्कि उनके नए-नए विवादों के गवाह बनने की भी प्रबल संभावना है। क्योंकि सलमान खान के शब्दों में मानें तो इस बार शो में ड्रामाक्रेसी नहीं होगी, बल्कि डेमोक्रेसी होगी। शो के प्रोमो लगातार जारी हो रहे हैं और दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इस शो का पहला एपिसोड कब, कहां और कितने बजे देखा जा सकेगा?
'बिग बॉस' का 19वां सीजन 24 अगस्त (दिन रविवार) से शुरू हो रहा है। दर्शक प्रीमियर एपिसोड रात 9:00 बजे जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकेंगे। लेकिन अगर आप इसे टीवी पर देखना चाहते हैं तो आपको करीब डेढ़ घंटे का इंतज़ार और करना होगा। जी हां. शो को टेलीकास्ट करने वाले चैनल कलर्स ने इसका प्रोमो जारी किया है, जिसके अनुसार टीवी के दर्शकों के लिए यह रात 10:30 बजे से उपलब्ध होगा। हालांकि, यह उन दर्शकों के लिए फायदेमंद रहेगा, जो इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखने से चूक गए होंगे।
इसे भी पढ़ें : Bigg Boss 19 के 11 कन्फर्म कंटेस्टेंट! जानिए उम्र और PHOTOS भी देखिए
एक X यूजर ने सलमान खान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और दावा किया है कि बिग बॉस के इस सीजन को लेकर खुद कन्फ्यूज हैं। X यूजर ने लिखा है, "इस बार सलमान खान भी कन्फ्यूज हैं। 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड स्टेज पर भाईजान ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि 'ये वाला सीजन मुझे भी समझ नहीं आ रहा है।" एक अन्य यूजर ने यह दावा किया है कि 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड प्रीमियर में कुछ राजनेता भी नज़र आ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Bigg Boss 19: सलमान खान के शो के नए प्रोमोज, दिखे 4 कंटेस्टेंट पर बड़े ट्विस्ट के साथ
'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट्स की अंतिम सूची अभी आनी बाक़ी है। लेकिन रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि आवेज़ दरबार, अश्नूर कौर, नगमा मिराजकर, जीशान कुरैशी, गौरव खन्ना और बसीर अली जैसे कलाकार शो के प्रीमियर एपिसोड के जरिए घर में जाते दिख सकते हैं।