Bigg Boss 19: सलमान खान के शो के नए प्रोमोज, दिखे 4 कंटेस्टेंट पर बड़े ट्विस्ट के साथ

Published : Aug 23, 2025, 01:53 PM IST
salman khan bigg boss 19 new promos

सार

Bigg Boss 19 New Promos: सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 के प्रीमियर की डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे शो को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है। इसी बीच मेकर्स ने एक बार फिर धमाका करते हुए न्यू प्रोमो वीडियोज शेयर किए हैं। 

Salman Khan Bigg Boss 19 New Promos: सलमान खान के शो बिग बॉस (Bigg Boss 19) के नए सीजन 19 के शुरू होने का हर कोई बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। शो को लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच रविवार 24 अगस्त को होने वाले ग्रैंड प्रीमियर से पहले मेकर्स ने चार कन्फर्म कंटेस्टेंट्स के दिलचस्प वीडियो प्रोमो शेयर कर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। हालांकि, मेकर्स ने उनके नाम सीक्रेट रखे हैं और प्रोमोज में उनके चेहरे भी धुंधले दिखाई दे रहे हैं, लेकिन नेटिजन्स ने इन चेहरों को पहचान लिया है।

बिग बॉस 19 के प्रोमो में दिखीं टीवी के फेरवेट बेटे की झलक

 बिग बॉस 19 के मेकर्स ने नए प्रोमोज में सबसे पहला वीडियो शेयर कर लिखा- "दर्शकों का पसंदीदा बेटा राज करने आ गया है! झलक में जब इतना मजा है, पूरी पिक्चर में तो लगेगा तड़का।" प्रोमो देखकर फैन्स कयास लगा रहे हैं कि ये अनुपमा एक्टर गौरव खन्ना हैं। उन्हें इस सीजन का सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा है। दिलचस्प बात ये है कि बैकग्राउंड में बज रहा गाना बिग बॉस 13 के विनर और शो के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला का इंट्रोडक्शन ट्रैक भी था।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: लिविंग रूम से पूल एरिया तक, ऐसा है बिग बॉस का घर-देखें 10 Inside Photos

 

 

बिग बॉस 19 में देखने मिलेगा नया रोमांस

मेकर्स ने बिग बॉस 19 का जो दूसरा प्रोमो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक प्यारी सी जोड़ी नजर आ रही है, जिसे यूजर्स अवेज दरबार और नजमा मिराजकर मान रहे हैं। कपल प्रोमो में रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो पर कैप्शन लिखा है- "प्यार दोस्ती है और ऐसी ही एक जोड़ी आ रही है बिग बॉस के घर में! क्या बनेगी प्यार से सरकार या टक्कर?" वहीं, म्यूजिक लवर्स के लिए बड़ी सौगात है क्योंकि इसमें सिंगर अमाल मलिक के भी शामिल होने की उम्मीद है। प्रोमो में एक सिंगर को एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी का ट्रैक कौन तुझे यूं ओयार करेगा.. गाते दिखाया गया है। इस पर कैप्शन लिखा है- "अपने सुर से दिल जीतने वाला आ रहा है अब अपनी सरकार बनाने।"

 

 

 

कब होगा बिग बॉस 19 का प्रीमियर

सलमान खान के मोस्ट अवेटेड शो बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को होने जा रहा है। फिलहाल मेकर्स ने सभी कन्फर्म कंटेस्टेंट्स के नाम रिवील नहीं किए हैं। जो नाम सामने आए हैं, उनमें माइक टायसन, अशनूर कौर, बसीर अली, अपूर्व मखीजा, अभिषेक बजाज, पायल धारे और जीशान कादरी शामिल हैं। इसके अलावा दर्शकों के वोटों के आधार पर मृदुल तिवारी या शहबाज बदेशा में से कोई एक घर में एंट्री ले सकता है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 9 की रूपल त्यागी ने की शादी, 8 PHOTO में देखें वेडिंग की झलक
Year Ender: 2025 में इन 5 स्टार्स ने किया OTT डेब्यू, जानें कैसा रहा सबका हाल