- Home
- Entertainment
- TV
- Bigg Boss 19: लिविंग रूम से पूल एरिया तक, ऐसा है बिग बॉस का घर-देखें 10 Inside Photos
Bigg Boss 19: लिविंग रूम से पूल एरिया तक, ऐसा है बिग बॉस का घर-देखें 10 Inside Photos
Bigg Boss 19 House Inside Photos: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सलमान खान के टीवी के सबसे विवादिता शो बिग बॉस 19 के घर की इनसाइड फोटोज सामने आ ही गईं। इस बार भी बिग बॉस का घर अंदर से दिखने में शानदार और आलीशान है। शो 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है।

बिग बॉस 19 के घर की इनसाइड फोटोज
बिग बॉस के मेकर्स ने शो के नए सीजन 19 के घर की इन साइड फोटोज रिवील कर दी हैं। सामने आई फोटोज काफी क्लासी है। इस बार भी मेकर्स ने घर को शानदार तरीके से डिजाइन करवाया है।
बिग बॉस 19 का कीचन एरिया
बिग बॉस 19 के घर का कीचन एरिया दिखने में काफी शानदार है। यहां पर खाना बनाने का सामान से लेकर गैस तक मौजूद हैं। कंटेस्टेंट्स यहां खाना बनाने के साथ लड़ते-झगड़ते भी नजर आएंगे।
बिग बॉस 19 के घर का लिविंग एरिया
बिग बॉस 19 के घर का लिविंग एरिया हमेशा से ही खास रहा है। घर के अंदर की ये एक ऐसी जगह जहां कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस से निर्देश मिलते और टास्क के अपडेट दिए जाते हैं।
बिग बॉस 19 के घर का लॉन एरिया
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के घर में प्रतिभागियों को आपस में बात करने या फिर किसी बात पर डिस्कशन करने के लिए लॉन एरिया रहता है। कई बार प्रतिभागी इस एरिया में मस्ती भी करते नजर आते हैं।
बिग बॉस 19 के घर का बेडरूम
बिग बॉस 19 के भव्य घर का बेडरूम एरिया भी बेहद क्लासी है। ये एक ऐसा एरिया जहां प्रतियोगी दिन भर की थकान के बाद आराम करते और सोते हैं।
बिग बॉस 19 के घर के बेडरूम की सजावट
बिग बॉस 19 के बेडरूम की सजावट भी देखने लायक है। वुडन फ्लोर से लेकर शानदार इंटीरियर भी यहां देखने को मिल रहा है। बेडरूम में बड़ी-बड़ी विंडोज भी हैं, जहां से बाहर का नजारा देखा जा सकता है।
बिग बॉस 19 का जिम
बिग बॉस 19 के घर में कंटेस्टेंट्स के लिए जिम की व्यवस्था भी रहेगी। यहां पर प्रतिभागी वर्कआउट कर अपनी हेल्थ मेंटेन रख सकेंगे। जिम में कई सारे इक्विपमेंट्स भी हैं।
बिग बॉस 19 का पूल एरिया
बिग बॉस 19 में प्रतिभागियों के लिए स्विमिंग पूल की व्यवस्था भी है। हर सीजन में बिग बॉस के घर में पूल रहता है, जहां कंटेस्टेंट्स मस्ती करते नजर आते हैं। पूल साइड सीटिंग व्यवस्था भी उपलब्ध है।
बिग बॉस 19 के का वॉश एरिया
बिग बॉस 19 के घर के बाकी रूम्स की तरह वॉश एरिया को शानदार तरीके से सजाया गया है। इस बार यहां बड़े-बड़े मिरर के साथ शानदार लाइटिंग की व्यवस्था भी की गई है।
कब शुरू होगा बिग बॉस 19
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 की शुरुआत 24 अगस्त से होने जा रही है। शो का ग्रैंड प्रीमियर रात 9 बजे से होगा। इसमें होस्ट सलमान खान सभी प्रतिभागियों का परिचय दर्शकों से करवाएंगे।