
Kritika Kamra Quit TV: 'कुछ तो लोग कहेंगे' जैसे सीरियल्स से मशहूर हुईं एक्ट्रेस कृतिका कामरा की मानें तो उन्होंने टीवी से संन्यास ले लिया है। उन्होंने एक हालिया बातचीत में ना केवल यह खुलासा किया, बल्कि इसकी वजह भी बताई। कृतिका, जो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' में नज़र आईं, ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्होंने OTT और फिल्मों में अपना करियर आगे बढ़ाया है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी साफ़ कर दिया है कि टीवी पर लौटने की उनके पास फिलहाल कोई वजह नहीं है। उनके मुताबिक़, वे अपनी स्क्रीन टाइम की बजाय अच्छी भूमिकाओं पर फोकस कर रही हैं।
कृतिका कामरा ने ज़ूम से बातचीत के दौरान टीवी पर होने वाली दिक्कत के बारे में बताया। वे कहती हैं, "बतौर फीमेल लीड टीवी पर स्क्रीन टाइम की कोई दिक्कत नहीं है। बेशक वे महिलाओं की कहानी बता रहे हैं। लेकिन टीवी के साथ दिक्कत इसके रीप्रेजेंटेशन में है। क्या आप इसे दूरदर्शी तरीके से दिखा रहे हैं, जो ऑडियंस द्वारा देखे गए किरदार को सशक्त बनाता है? आप पितृसत्तात्मक समाज की अपेक्षाओं के अनुसार महिलाओं को आदर्श बना रहे हो। वह जितना बलिदान करती है, उतनी ज्यादा वह पूजनीय बन जाती है। अगर आपके पात्र का उत्पीडन हो रहा है, वह आवाज़ उठाने में सफल नहीं हो रहा है तो उसे जितना चाहे उतना स्क्रीनटाइम मिल सकता है। लेकिन यह महिलाओं के साथ अन्याय है।"
कृतिका ने इस बातचीत में यह साफ़ कर दिया कि वे टीवी पर वापसी नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, "क्रिएटिव रूप से मुझे अब टीवी से कोई लगाव नहीं रहा। मैं इससे कई साल पहले आगे बढ़ चुकी हूं। मैंने काफी मेहनत की और मेरी फिल्मोग्राफी में 8 ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं, जिनका टीवी से कोई लेना-देना नहीं है। लोग इस बदलाव के बारे में पूछते हैं। लेकिन मेरे हिसाब से यह पहले ही हो चुका है। मुझे इस इंडस्ट्री में 15 साल से ज्यादा हो गए हैं और मैंने सतत रूप से अपनी क्षमता साबित की है। टीवी और फ़िल्मी कलाकारों के बीच हमेशा से एक हायरार्की रही है। लेकिन मैंने पर्याप्त काम किया है। जब तक मुझे प्रोजेक्ट मिलते रहेंगे, मेरे पास वापसी की कोई वजह नहीं है। कोई नाराजगी नहीं है। मैं टीवी की बेहद आभारी हूं। मेरे फेम का क्रेडिट टीवी को जाता है। लेकिन अपने व्यक्तिगत विकास के लिए आगे बढ़ना जरूरी है। मैंने अपनी संतुष्टि के लिए काम करती हूं। दूसरों की खुशियों पर ध्यान नहीं देती।"
36 साल की कृतिका कामरा 2007 से लगातार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने 2007 में टीवी शो 'यहां के हम सिकंदर' से एक्टिंग डेब्यू किया था। बाद में वे 'कितनी मोहब्बत है', 'प्यार का बंधन', 'कुछ तो लोग कहेंगे' और 'प्रेम या पहेली - चंद्रकांता' जैसे सीरियल्स में नज़र आईं। वे बड़े पर्दे पर 'व्हाइट शर्ट', 'मित्रों' और 'भीड़' जैसी फ़िल्में कर चुकी हैं। OTT पर उन्हें ''तांडव', 'कौन बनेगी शेखावाटी', 'ग्यारह ग्यारह' और 'सारे जहां से अच्छा' जैसी सीरीज में देखा जा चुका है। उनकी अगली सीरीज 'मटका किंग' फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।