
Bigg Boss 19 Fees: 'बिग बॉस 19' को शुरू हुए अभी दो हफ्ते भी नहीं हुए हैं, लेकिन सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में कंटेस्टेंट्स की कमाई को लेकर चर्चा तेज होती जा रही है। स्क्रीन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस सीजन के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है। ऐसे में आइए जानते हैं वो कौन है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव खन्ना 'बिग बॉस 19' में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले घरवाले माने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, गौरव 17.5 लाख रुपए प्रति हफ्ता चार्ज कर रहे हैं, जो लगभग 2.5 लाख रुपए प्रतिदिन के बराबर है। इतना ही नहीं, बिग बॉस का सफर खत्म होने के बाद गौरव को कथित तौर पर स्टार या कलर्स के साथ एक नए प्रोजेक्ट में काम देने का वादा भी किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि उनकी इस फीस ने उन्हें बिग बॉस के इतिहास के टॉप 6 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कंटेस्टेंट में शामिल कर दिया है। बिग बॉस 19 में गौरव के ठीक पीछे अमाल मलिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वो शो के लिए लगभग 8.75 लाख रुपए प्रति सप्ताह (लगभग 1.25 लाख रुपये प्रतिदिन) ले रहे हैं। वहीं कहा जा रहा है कि कोरियोग्राफर अवेज दरबार और एक्ट्रेस अशनूर कौर, दोनों को 6 लाख रुपए प्रति सप्ताह मिल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, प्रणित मोरे और मृदुल तिवारी को इस सीजन में सबसे कम फीस मिल रही है।
ये भी पढ़ें..
Son Of Sardaar 2: महा फ्लॉप रही अजय देवगन की फिल्म, बजट का सिर्फ 36% कर पाई वसूल
आपको बता दें पामेला एंडरसन को शो में सिर्फ तीन दिन काम करने के लिए 2.5 करोड़ रुपए मिले थे। वहीं करणवीर बोहरा ने बिग बॉस 12 के लिए 20 लाख रुपए प्रति सप्ताह वसूला था। 'बिग बॉस 19' की बात करें, तो इसका प्रीमियर 24 अगस्त से हुआ है। इस शो में 16 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है, जो हैं, अशनूर कौर, जीशान क्वाड्री, तान्या मित्तल, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, बसीर अली, गौरव खन्ना, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे, फरहाना भट, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद और अमाल मलिक। आप इस शो जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स पर रात 10:30 बजे देख सकते हैं।