
Bigg Boss 19 Latest Update: टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 19 में हर दिन नया धमाका देखने को मिल रहा है। घर में शुरुआत से ही कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान हो रहा है। घर के मेंबर्स आए दिन अपनी ड्यूटी और खाने को लेकर एक-दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं, सोमवार का एपिसोड भी काफी हंगामेदार रहा। तान्या मित्तल, जीशान कादरी और बसीर अली के बीच साफ-सफाई को लेकर जमकर बहसबाजी हुई। बात इतनी बढ़ गई कि तान्या को खाना ना देने का फैसला लिया गया।
बिग बॉस 19 के सोमवार के एपिसोड यानी 8वें दिन घरवालों के बीच जमकर कहासुनी हुई। दरअसल, घर में बहस साफ-सफाई को लेकर हुई। जीशान कादरी ने तान्या मित्तल को कहा कि गार्डन एरिया में स्मोकिंग रूम भी है, वो भी साफ करना होता है। इसपर तान्या ने जवाब दिया कि वो स्मोकिंग एरिया साफ नहीं करेंगी। वो बोली- ‘स्मोकिंग एरिया कॉमन एरिया नहीं है, क्योंकि वहां केवल 5 लोग ही स्मोक करते हैं। ड्राइंग रूम 15 लोग इस्तेमाल करते हैं। वो साफ नहीं करेंगी।’ तान्या और जीशान की बहसबाजी में बसीर अली कूद पड़ते हैं और कहते हैं कि फिर खाना भी नहीं मिलेगा। ये सुनते ही तान्या का पारा हाई हो जाता है और वो गुस्से में कहती हैं- 'मत देना खाना पर चिल्ला मत। तुम लोग अपनी-अपनी प्लेट धोते हो तो अपनी ऐश भी उठाकर फेंक सकते हो।'
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 Promo: कौन बना मृदुल तिवारी की मोहब्बत का दुश्मन? दी खुलेआम चेतावनी
साफ-सफाई को लेकर जीशान कादरी और तान्या मित्तल में फिर बहस होने लगती है। जीशान, तान्या को धमकी देते हैं- 'देखते हैं कब तक रहोगी तुम बिना साफ किए। जब तक तुम कोई इश्यू नहीं बनाओगी तो दिखोगी कैसे?' जीशान की बात सुनकर तान्या गुस्सा हो जाती है और जवाब देती है- 'बकवास मत करो ना सर, जितनी इज्जत दे रही हूं उतनी लो।' जीशान फिर कहते हैं- ‘ये चाहती है कि इसके बारे में सभी बात करें। हर वक्त फुटेज चाहती हैं।’ तान्या, जीशान-बसीर की बातों सो बहुत ज्यादा दुखी होती है और रोने लगती हैं। नीलम गिरी उन्हें सपोर्ट करती हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।