Bigg Boss 19 New Promo: बिग बॉस 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसमें एक से बढ़कर एक धमाके देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें घर में इश्कबाजी कर रहे मृदुल तिवारी को 3 मेंबर सलाह के साथ चेतावनी भी देते नजर आ रहे हैं।  

Bigg Boss 19 Latest Promo Video: सलमान खान का शो बिग बॉस 19 धीरे-धीरे और ज्यादा हंगामेदार होता जा रहा है। मेकर्स भी दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो शेयर करते रहते हैं। इसी बीच एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमें नतालिया की मोहब्बत में गिरफ्तार हुए मृदुल तिवारी को अमाल मलिक, जीशान कादरी और बसीर अली सलाह के साथ वॉर्निंग भी देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

क्या है बिग बॉस 19 के न्यू प्रोमो वीडियो में?

जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर शेयर किए बिग बॉस 19 के नए प्रोमो वीडियो में कैप्शन लिखा है-मृदुल को मिली घरवालों से रिलेशनशिप सलाह, क्या कर देंगे वो नतालिया के लिए अपनी भावनाओं का बलिदान #BiggBossOnJioHotstar #BB19OnJioHotstar #24HrsChannel. वहीं, वीडियो में दिखाया कि अमाल मलिक, मृदुल तिवारी से कहते हैं- 'तुमको मैं पहले बोल रहा हूं ये नतालिया वलातिया का ज्यादा नहीं, दिल पे रखो, बस इस्तेमाल मत हो जाना।' फिर जीशान कादरी भी बीच आ जाते हैं। बसीर अली कहते हैं- 'तू हमारा भाई है, इसलिए तेरे को पहले बता रहे हैं, अगर ऐसा दिल में आ रहा है तो जरा कंट्रोल करके।' जीशान कहते हैं- 'कल को तू इसके लिए रोएगा तो अपन को बर्दाश्त नहीं होगा।' बसीर कहते हैं- 'क्या करने आया है बिग बॉस में, वो मत भूल।' अमाल कहते हैं- 'ट्यूनिंग भी अच्छी है। जब तक वो अच्छी है, तू अच्छे से रह। दोस्त है, अच्छी बात है, डांस कर, जिम कर, सब कर, पर इमोशनल मत होना। ऐसी चीजें बहुत होती है।'

View post on Instagram

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 में हाई वोल्टेज ड्रामा, फरहाना भट्ट हुई बेकाबू-भिड़ी बसीर-नीलम से

बिग बॉस 19 के नए प्रोमो पर यूजर्स कर रहे कमेंट्स

सामने आए बिग बॉस 19 का नया प्रोमो वीडियो देखकर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं। सना नाम की यूजर ने लिखा- ज्ञान छोड़ने सबसे पहले अमाल आता है। मुस्कान नाम की यूजर ने लिखा- यार मृदुल को सच में नतालिया से प्यार हो गया है। आफरीन आगा नाम की यूजर ने लिखा- बेचारा बहुत सीधा है। निधि गु्प्ता नाम की यूजर ने लिखा- यह वास्तव में उसके जैसे युवा के लिए एक अच्छी सलाह है, अपनी उम्मीदें इतनी ऊंची मत रखो। पूजा पॉल नाम की यूजर ने लिखा- तीनों ने सही सलाह दी है मृदुल को। साबिया सैयद नाम की यूजर ने लिखा- बसीर और जीशान की बुद्धिमानी भरी सलाह। गोली नाम के यूजर ने लिखा- वे वास्तव में डरे हुए हैं कि कहीं नतालिया को मृदुल के फैन्स से वोट ना मिल जाए और ये लोग से आगे ना निकल जाए। राधा कृष्ण नाम की यूजर ने लिखा- बिल्कुल सही है ये नतालिया कैमरा देखने के लिए मृदुल भाई से दोस्ती कर रही है, इस नतालिया को कोई भाव भी नहीं देता है। राजदीप पॉल नाम के यूजर ने लिखा- अच्छी सलाह दी, फालतू में ये गेम छोड़कर किसी के लिए चक्कर में पड़ रहा है। इसी तरह अन्य ने भी सलाह दी।