Bigg Boss 19 Update: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के घर के अंदर कंटेस्टेंट्स खूब गदर मचा रहे हैं। मेकर्स ने शो से जुड़ा एक नया प्रोमो शेयर किया है। इसमें फरहाना भट्ट को बेकाबू होते देखा जा सकता है। वे बसीर अली और नीलम गिरी से भिड़ती नजर आ रही हैं।
Salman Khan Bigg Boss 19 Latest Promo: सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 को शुरू हुए हफ्ताभर हो गया है। अब कंटेस्टेंट्स ने घर के अंदर और ज्यादा हंगामा करना शुरू कर दिया है। मेकर्स दर्शकों को अपडेट करने के लिए शो से जुड़े प्रोमोज शेयर करते रहते हैं। इसी बीच एक हंगामेदार प्रोमो सामने आया है, जिसमें घर के अंदर हाई वोल्टेज ड्रामा होते देखा जा सकता है। प्रोमो में फरहाना भट्ट घरवालों से भिड़ती नजर आ रही हैं।
क्या है बिग बॉस 19 के सामने आए नए प्रोमो में?
आपको बता दें कि वीकेंड का वार में सलमान खान ने किसी भी सदस्य को एलिमिनेट नहीं किया, सभी सुरक्षित रहे। वहीं, सोमवार को घर में जबरदस्त हंगामा देखने को मिलने वाला है। दरअसल, इससे जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, इसमें फरहाना भट्ट घर में गदर मचाती नजर आ रही हैं। इसमें देखने मिला कि भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी कहती है- 'सब लोग अपना मुद्दा रख सकते हैं तो मैं क्यों नहीं रख सकती?' इस पर फरहाना बेकाबू हो जाती है उन्हें तेज आवाज में कहती हैं- 'तुझे बोलने को कहा है, बकवास करने को नहीं बोला है।' ये सुनते ही नीलम का पारा चढ़ जाता है और वो फरहाना के पास जाती हैं और कहती हैं- 'आवाज नीचे कर'। फिर फरहाना और ज्यादा गुस्से में उनसे कहती हैं-'कुनिका जी की चमची।' ये सुनने के बाद नीलम फूट-फूटकर होने लगती है और रोते हुए कहती है- 'मैं इतनी भी बुरी नहीं हूं।' तान्या मित्तल उन्हें चुप कराने की कोशिश करती हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: कुनिका को कैप्टन पद से हटाया गया? इस वजह से छीना गया पावर
फरहाना भट्ट-बसीर अली में हुई जबरदस्त भिड़ंत
बिग बॉस 19 के प्रोमो में दिखाया कि फरहाना भट्ट की हरकत देखकर बसीर अली खुद पर काबू नहीं कर पाते है और उससे कहते हैं कि आप ऐसे गंदगी मत कीजिए। बसीर की बात सुनते ही फरहाना कहती है वे उनके मुंह नहीं लगना चाहती हैं। फिर बसीर भी भड़क जाते हैं और फरहाना के बेड पर बिखरे पड़े सामान को नीचे फेंक देते हैं। बेडशीट उठाकर स्विमिंग पूल में डाल देते हैं। फरहाना आग बबूला हो जाती हैं और चिल्लाकर कहती हैं कि वो अपने घर पर ऐसा ही करता होगा। वो बसीर को तकिया फेंककर मारती हैं। जब बसीर उनसे कहते हैं कि वो ऐसा नहीं कर सकती तो फरहाना कहती है- वो कुछ भी कर सकती हैं।
