
सलमान खान पिछले कई सालों से 'बिग बॉस' होस्ट कर रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इस बीच हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान, एंडेमोल शाइन इंडिया के सीईओ, ऋषि नेगी ने रियलिटी शो के सेट पर अभिनेता की सुरक्षा के बारे में खुलकर बात की।
'बिग बॉस 19' के मेकर्स ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए खुलासा किया, 'हमारी टीम में लगभग 600 लोग हैं। 3 शिफ्ट हैं और हम 24X7 काम करते हैं। टीम में महिलाओं का उचित प्रतिनिधित्व है। जब कंटेंट सुरक्षा और ऑन-ग्राउंड लॉजिस्टिक्स की बात आती है, तो हम बिल्कुल समझौता नहीं करते हैं। दोनों ही हमारी टॉप प्रायोरिटी हैं।' सलमान को जान से मारने की धमकियों के कारण सुरक्षा बढ़ाने के बारे में बात करते हुए, उन्होंने आगे कहा, 'पिछले ढाई सालों में, हमने सलमान खान को मिली धमकियों के कारण सुरक्षा बढ़ा दी है। अब जब सलमान खान शो में होते हैं, तो हम लाइव ऑडियंस को नहीं बुलाते हैं। साथ ही, शो में आने वाले लोगों के लिए एक बहुत ही सख्त प्रोटोकॉल होता है। हम जिन लोगों को भी काम पर रखते हैं, चाहे वे परमानेंट हों या टेंपरेरी हों, हम उनकी सख्त तरीके से बैकग्राउंड चेक कराते हैं।
ये भी पढ़ें..
कौन है यह सिंगर जो शादी के 8 साल बाद विदेशी पति से लेने जा रही तलाक
बॉलीवुड विलेन ने हीरो बन नेपाल में दी ऐसी ब्लॉकबस्टर कि हिंदी में बन गए उसके 2 रीमेक
आपको बता दें 'बिग बॉस' का 19वां सीजन 24 अगस्त से प्रीमियर हो रहा है। हम अब तक सलमान खान के साथ दो वीकेंड का वार देख चुके हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि सलमान इस शो के सबसे बेहतरीन होस्ट में से एक हैं, क्योंकि वह प्रतियोगियों को बखूबी सिखाते हैं। इस सीजन में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अवेज दरबार, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, नगमा मिराजकर, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा और नीलम गिरी जैसी मशहूर हस्तियों ने हिस्सा लिया है। अभी तक किसी को भी एलिमिनेट नहीं किया गया है।