KBC 17: 1BHK में रहने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर ने जीती इतनी मोटी रकम, कॉन्फिडेंस देख बिग बी इम्प्रेस

Published : Sep 09, 2025, 11:39 PM IST
amitabh bachchan kbc 17 latest episode

सार

अमिताभ बच्चन के गेम शो केबीसी 17 में युवा इंडिया वीक चल रहा है। शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स हॉट सीट पर बैठ रहे हैं। बिग बी भी इनके नॉलेज और कॉन्फिडेंस से काफी इम्प्रेस हो रहे हैं। मंगलवार का गेम रोल ओवर कंटेस्टेंट धरा शर्मा के साथ शुरू हुआ। 

टीवी का मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 17 हमेशा से ही सबका फेवरेट शो रहा है। फेरवेट इसलिए है क्योंकि इसे देखकर नॉलेज तो बढ़ता ही है, साथ होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा सुनाए गए कहानी किस्सों से मनोरंजन भी होता है। शो में फिलहाल युवा वीक चल रहा है। मंगलवार का गेम रोल ओवर कंटेस्टेंट धरा शर्मा के साथ शुरू हुआ, जो ओएनसीजी में जूनियर सांइटिस्ट हैं। वे 3 लाख जीत चुकी थी और बिग बी ने 10वें सवाल के साथ उनके साथ गेम खेला। धरा ने 12.50 लाख रुपए जीतने के बाद गेम क्विट कर लिया। इसके बाद गुजरात के असिस्टेंट प्रोफेसर भूषण सरोठे को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला।

केबीसी 17 में बिग बी ने खेला फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट

रोल ओवर कंटेस्टेंट धरा शर्मा के गेम क्विट करने के बाद केबीसी 17 के होस्ट अमिताभ बच्चन ने प्रतिभागियों के साथ फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड खेला। इसमें सबसे कम समय में गुजरात के असिस्टेंट प्रोफेसर भूषण सरोठे ने सबसे कम समय में सही जवाब दिया और हॉट सीट पर बैठे। भूषण के साथ बिग बी ने 5000 के सवाल से गेम शुरू किया। भूषण ने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ गेम खेला। जिस तरह से वे समझाते हुए सवालों के जवाब दे रहे थे, उससे बिग बी काफी इम्प्रेस हुए। भूषण ने 10 सवाल के सही जवाब देकर 5 लाख रुपए जीते। फिर होस्ट ने उनके साथ सुपर संदूक खेला, इसमें वे 8 सवालों के सही जवाब दे पाए।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 Update : घर में जो सबसे ज्यादा सगे वो ही आपस में भिड़े, इसलिए हुआ बड़ा कांड

केबीसी 17 में भूषण सरोठे ने पार किया पहला पड़ाव

केबीसी 17 में होस्ट बिग बी ने भूषण सरोठे द्वारा पहला पड़ाव पार करने के बाद उनके साथ आगे गेम खेला। उन्होंने 7.50 लाख रुपए के लिए 11वां सवाल पूछा-

- इसमें से किस संगठन का मुख्यालय नईदिल्ली में स्थित नहीं है?

ऑप्शन- A. भारत निर्वाचन आयोजन B.भारतीय तट रक्षक C. भारतीय रिजर्व बैंक D. एनआईए।

भूषण ने जवाब दिया ऑप्शन C और ये सही था।

गेम आगे बढ़ा और बिग बी ने भूषण से 12.50 लाख रुपए के लिए 12वां सवाल पूछा-

- 9वीं शताब्दी के आसपास स्थापित विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किस राजा ने की थी?

ऑप्शन- A. धर्मपाल B.हर्षवर्धन C. समुद्रगु्प्त D. पुष्पमित्र।

भूषण ने जवाब दिया ऑप्शन A और ये सही जवाब था।

बिग बी ने 25 लाख रुपए के लिए 13वां सवाल पूछा -

- इसमें से किस जनजाति के नाम का उल्लेख 60 करोड़ साल पहले बने अधिमहाद्वीप के नाम से है, जिससे भारत जैसा भूभाग बने थे?

ऑप्शन- A. भील B. खासी C.गोंड D. मुंडा।

भूषण ने जवाब दिया ऑप्शन C और ये सही था।

इसके बाद बिग बी ने भूषण ने 50 लाख रुपए के लिए 14वां सवाल पूछा-

-कौन सा अंतरिक्ष यान पहली बार एक अन्य ग्रह के गुरुत्वाकर्षण से सफलतापूर्वक उड़ान पथ बदलकर दूसरे ग्रह तक पहुंचा था?

ऑप्शन- A. पायनियर 2 B. डिस्कवरी 8 C. मरीनर 10 D. वॉयजर 2।

काफी विचार करने के बाद भूषण ने रिस्क लेने के बजाए गेम क्विट कर लिया। जब उनसे एक जवाब गेस करने को कहा तो उन्होंने ऑप्शन D चुना, जबकि सही जवाब ऑप्शन C था। इसके बाद हूटर बच गया और गेम समाप्त हो गया।

ये भी पढ़ें... BB19 में 5 बड़े बवाल: कुनिका के कारण हुआ हंगामा, इन 2 को घेरा घरवालों ने-बिलख पड़ी तान्या

भूषण सरोठे की कहानी सुन हर कोई था हैरान

भूषण सरोठे ने बताया कि उनके पिता पुताई करने का काम करते थे और एक दिन तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए थे। इसके बाद घर चलाने की समस्या सामने आई। मां ने पूरी जिम्मेदारी उठाई और उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने बताया कि पहले 10 बाय 10 के कमरे में रहते थे। टपरे से पानी टपकता था, बिजली की भी समस्या रहती थी। फिर उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी मिली। बचत करके वन बीएचके का फ्लैट लिया। वे सिविल सर्विसेस में जाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि जीती हुई धन राशि से वे एक बड़ा घर खरीदेंगे और मां को अब आराम करने को कहेंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'कुमकुम भाग्य' एक्टर जीशान खान का मुंबई में हुआ भयंकर एक्सीडेंट, जानें कैसी है एक्टर की हालत?
Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे