बिग बॉस 19 के घर में शहबाज बदेशा की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। वहीं,  शो में 16वें दिन की शुरुआत मस्ती-मजाक के साथ हुई। हालांकि, इसी बीच बिग बॉस ने जैसे ही नॉमिनेशन टास्क की घोषणा की वैसे ही सबकी हवाइयां उड़ गई। इस बार का टास्क काफी खतरनाक रहा। 

बिग बॉस 19 में सोमवार को मस्ती-मजाक के साथ हंगामा भी देखने को मिला। घरवाले छोटे-छोटे इश्यू पर बहस करते दिखे। 16वें दिन का एपिसोड शुरू हुआ हंसी-मजाक के साथ। इसमें आवेज दरबार बताते हैं कि उनकी और नगमा की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई। दूसरी तरफ शहबाज बादेशा नतालिया से गपशप करते दिखे, वो भी टूटी-फूटी अंग्रेजी में। शाहबाज ये जानकर हैरान भी होते हैं कि तान्या मित्तल अपने साथ 800 साड़ियां लेकर आईं हैं। इसी बीच रात में आवेज किचन में जाते हैं तो देखते हैं कि गैस ऑन होता और उसे बंदकर सबको ये बात बताते हैं। इसमें अभिषेक कहता है कि सभी को ध्यान रखना चाहिए और बात धीरे-धीरे झगड़े में बदल जाती है।

बसीर अली को बकवास लग रहा बिग बॉस सीजन 19

बिग बॉस 19 में शहबाज बदेशा के आने से घर का माहौल हंसी-ठहाके में बदल गया है। वहीं, दूसरी तरफ बसीर अली कहते हैं कि ये सीजन उनके लायक नहीं है। घर में अच्छी क्वालिटी के कंटेस्टेंट्स ही नहीं है और उन्हें बिल्कुल मजा नहीं आ रहा है। वो कहते हैं कि ये शो उनकी पर्सनैलिटी को सूट नहीं कर रहा हैं। वो गलत सीजन में फंस गए हैं। उन्होंने सोचा था कि इसमें दिग्गज आएंगे, उनसे कुछ सीखेंगे, झगड़े होंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वीकेंड का वार में भी कुछ नहीं हुआ। उनसे बात ही नहीं की गई।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 में आते ही शहनाज गिल के भाई ने किया बड़ा ऐलान, 2 को दिया बिग ऑफर

तान्या-कुनिका के बीच किचन में हुई बहसबाजी

किचन में तान्या और कुनिका के बीच बहसबाजी भी देखने को मिली। तान्या भिंडी काटते वक्त उसमें कीड़ा देखकर चौंक जाती हैं, जिस पर कुनिका कहती हैं कि किचन में रहोगी तो सब सीख जाओगी। तान्या को कुनिका की बात बुरा लग जाती है और वो कहती हैं कि कुनिका बार-बार उनके संस्कारों पर सवाल उठाती हैं। वो उन्हें धमकी भी देती हैं कि नॉमिनेशन में उनका नाम आया तो वो अच्छे से खबर लेंगी।

बिग बॉस ने किया नॉमिनेशन टास्क का अनाउंसमेंट

घरवाले सभी अपने-अपने में बिजी रहते हैं और इतने में बिग बॉस नॉमिनेशन टास्ट की घोषणा करते हैं। वो बताते हैं शहबाज और नेहल इस वीक सेफ रहेंगे। उसके बाद वो नॉमिनेशन टास्क के बारे में बताते हैं, जिसमें जोड़ी को 19 मिनट के समय का हिसाब रखना होगा। इस दौरान बाकी घरवाले उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करेंगे। सबसे पहले पहली अभिषेक- अशनूर जाते हैं। अशनूर को फरहाना भटकाती हैं और अभिषेक को अमाल। फरहाना, अशनूर को काफी भला बुरा कहती हैं तो जीशान, अभिषेक से कहते हैं कि हमेशा मारने-मरने के मूड में क्यों रहते हैं आप।

ये भी पढ़ें... बिग बॉस 19 में मरते-मरते बचे 17 कंटेस्टेंट, इस एक शख्स की वजह से ऐसे टला बड़ा हादसा

आवेज दरबाद और नगमा हुए नॉमिनेट

बिग बॉस 19 के नॉमिनेशन टास्क में अगली जोड़ी फरहाना और प्रणीत की जाती है। फरहाना को परेशान करने के लिए सबसे पहले अशनूर जाती हैं। उधर प्रणीत से बात करने बसीर और तान्या जाते हैं। टास्क पूरा करने के बाद आवेज दरबार और नगमा की बारी आती है, लेकिन अभिषेक के एक गलत कदम उठाने से बिग बॉस नगमा-आवेज को सीधे नॉमिनेट कर देते हैं।

कुनिका पर बरस पड़े घरवाले

नॉमिनेशन टास्क में गौरव और तान्या की बारी आती है। तान्या को परेशान करने कुनिका जाती हैं। वो तान्या पर अपनी पूरी भड़ास निकाल देती है और उसकी मां की परवरिश पर भी उंगली उठाती है। वहीं, गौरव को भी कुछ कंटेस्टेंट्स डिस्टर्ब करते हैं। हालांकि, टास्क के बाद तान्या बिलखकर रो पड़ती है और बताती है कि कुनिका ने उन्हें क्या-क्या कहा। इसके बाद जीशान, गौरव, अमाल, बसीर, प्रणित सब कुनिका को जमकर लताड़ लगाते हैं। हालांकि, कुनिका अपनी बात पर अड़ी रहती हैं कि उन्होंने जो भी कहा वो सही है। इस बीच फरहाना, कुनिका का सपोर्ट भी करती नजर आती हैं। आगे क्या होगा ये अगले एपिसोड में पता चलेगा।