बिग बॉस 19 में शहनाज गिल के भाई शाहबाज बादेशा की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है। फैन्स अब घर के अंदर उनका गेम देखने के लिए क्रेजी हैं। इसी बीच एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें शहबाज घरवालों के साथ इंटरएक्ट करते और उन्हें कुछ ऑफर देते नजर आ रहे हैं। 

सलमान खान का टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 में हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। घरवालों के आपसी झगडे़ और लड़ाई खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। वहीं, प्रतिभागी एक-दूसरे को नीचा दिखाने और टांग खिंचाई करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। मेकर्स भी शो के प्रति दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए नए-नए प्रोमो शेयर कर रहे हैं। इसी बीच कुछ प्रोमोज सामने आए हैं और ये भी काफी धमाकेदार हैं।

बिग बॉस 19 में आते ही शहनाज गिल के भाई का ऐलान

बिग बॉस 19 में शहनाज गिल के भाई शहबाज बादेशा की एंट्री हो गई है। उनसे जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में वे जीशान कादरी से इंटरएक्ट करते नजर आ रहे हैं। वो कहते हैं- जीशान कादरी.. कितनी बड़ी फिल्म लिखी है। कोई कह सकता है इस शख्स ने लिखी हैं। ध्यान से देखो इस शख्स को, ये फिल्में लिखते हैं। इतने में जीशान कहते हैं- बाहर निकलते ही एक और लिखने वाला हूं। फिर शहबाज कहते हैं- मुझे लोगे उस फिल्म में। फिर वे अमाल मलिक से कहते हैं- अमाल मैं भी एक फिल्म बनाना चाहता हूं। उसमें सारा म्यूजिक तू ही करना। क्योंकि फिल्म तो मुझे लगता नहीं चलेगी, म्यूजिक चल सकता है। फिर दोनों ठहाका लगाकर हंसते हैं। शहबाज आगे कहते हैं- मेरी फिल्म का एक्टर होगा प्रणित। फिर वे नतालिया से पूछते है कि वे प्रणित के बारे में क्या सोचती हैं।

View post on Instagram

View post on Instagram

बिग बॉस 19 में इन पर लटकी एविक्शन की तलवार

बिग बॉस 19 के घरवाले पिछले 2 हफ्तों से एलिमिनेट होने से बच रहे हैं, लेकिन अब लग रहा है कि तीसरे वीक कोई न कोई तो आउट होगा ही। घर में तीसरा नॉमिनेशन टास्क हुआ है। इस बार मृदुल तिवारी एक बार भी नॉमिनेट हुए हैं। वहीं, नगमा, आवेज दरबार और नतालिया का नाम भी लिस्ट में शामिल हैं। नॉमिनेशन टास्क से जुड़ा भी एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, इसमें कुनिका सदानंद की बातें सुनने के बाद तान्या मित्तल फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं। दरअसल, टास्क के दौरान कुनिका ने तान्या पर तंज कसते हुए कहा- बेसिक चीजें आपकी मां ने आपको नहीं सिखाईं। ये सुनकर तान्या रोते हुए कहती है टास्क में मां को बीच में नहीं लाना चाहिए। वहीं, गौरव खन्ना भी कुनिका भड़ास निकालते हुए कहते हैं- दुश्मन हो, लेकिन इतना भी मत गिरो ना।