बिग बॉस 19 में बसीर अली की सतर्कता से गैस हादसा टल गया, जिससे 16 कंटेस्टेंट्स की जान बची। कई ने अपनी गलती मानी, कुछ ने बसीर को ही घेर लिया। शो में ट्विस्ट, बहस और तनाव देखने को मिलेगा।

'बिग बॉस 19' के अपकमिंग एपिसोड में खूब ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। शो में लड़ाई झगड़े के बीच काफी तनावपूर्ण माहौल भी देखने को मिलेगा। दरअसल बसीर अली की घर वालों से गंभीर सुरक्षा खतरे को लेकर बहस हो गई। ऐसे में क्या है पूरा मामला यह जानते हैं।

कैसे बची 17 कंटेस्टेंट की जान

'बिग बॉस 19' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बसीर अली सुबह की नियमित जांच के दौरान, देखेंगे कि गैस स्टोव पूरी रात चालू रह गया था, जिससे घर में सभी के लिए एक बड़ा खतरा पैदा हो सकता था। इसके बाद वो कहेंगे कि इस गलती से सबकी जान खतरे में पड़ सकती थी। यहां तक की पूरा बिग बॉस 17 जल कर राख हो सकता था। ऐसे में जहां कुछ लोग अपनी गलती स्वीकार करेंगे और लापरवाही के लिए माफी मांगेंगे। वहीं कुछ लोग इस पर बसीर को ही उल्टा सीधा कहना शुरू कर देंगे। लोग कहेंगे कि बसीर इस मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं। ऐसे में देखते ही देखते यह गरमागरम बहस में बदल जाएगी। इसके बाद बसीर कुछ प्रतियोगियों पर लापरवाही और जिम्मेदारी न लेने का आरोप लगाएंगे, जिससे गुस्सा भड़क जाएगा और सब एक-दूसरे से लड़ाई करते हुए गालियां बकने लगेंगे।

ये भी पढ़ें ..

8 से 14 सितंबर तक ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होगी ये 7 शानदार फिल्में-वेब सीरीज

किन लोगों ने लिया 'बिग बॉस 19' में हिस्सा

' बिग बॉस ' के 19 वें सीजन में सिंगर अमाल मलिक, टेलीविजन एक्टर गौरव खन्ना, सोशल मीडिया स्टार अवेज दरबार और नगमा मिराजकर, ब्यूटी पेजेंट विनर नेहल चुडासमा, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे, फरहाना भट, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर सहित कई मशहूर हस्तियों ने हिस्सा लिया है। वहीं शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने वाइल्ड कार्ड के रूप में घर में एंट्री करके रोमांच को और बढ़ा दिया है। ऐसे में देखना खास होगा कि इस शो की ट्रॉफी कौन जीतेगा। आप इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे देख सकते हैं।