सलमान खान के शो बिग बॉस 19 जब से शुरू हुआ है, इसमें गदर और हंगामा ज्यादा देखने को मिल रहा है। कब किस बात पर किसका मूड बिगड़ जाए और वो भिड़ ले, कहा नहीं जा सकता। वहीं, शो से जुड़े नए प्रोमोज भी दर्शकों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं।
बिग बॉस टीवी एक ऐसा रियलिटी शो है, जिसमें विवाद, झगड़े, लड़ाई और हंगामा ज्यादा देखने को मिलता है। इसके नए सीजन 19 में भी बहुत कुछ देखने को मिल रहा है। सीजन 19 शुरू से ही हंगामेदार दिख रहा है। इसमें पहले दिन से ही कंटेस्टेंट्स छोटी-छोटी बातों पर लड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ तो एक-दूसरे को भिड़ाने का काम भी कर रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने कुछ नए प्रोमोज शेयर किए है, इसमें देखा जा सकता है कि जो घर में सबसे ज्यादा सगे बने हुए हैं, वे ही आपस में भिड़ते दिख रहे हैं।
बिग बॉस 19 के घर में बिगड़ा अमाल मलिक का मूड
बिग बॉस 19 का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमें अमाल मलिक, जीशान-बसीर से कहते हैं कि कुनिका जी ने बद्तमीजी की है, ये रोई है तो तुमने उनको बोला क्यों नहीं। बसीर गुस्से में कहते हैं- मैंने बैठकर उनको बोला आपका बेटा आया था टीवी पर, कल जब उसकी मॉम आएगी तो आप क्या जवाब दोगे। इस पर अमाल और तेज आवाज में कहते हैं- मैं कैप्टन होता तो लड़ लेता। फिर वो जीशान से कहते हैं कि वो क्यों नहीं गए। इसपर जीशान कहते हैं- मैं मुंह पर बोलकर आया हूं। अमाल कहते हैं- कैमरा पर बोलने से बेहतर है जीशान भाई सामने बोलो। जीशान कहते हैं- मैं पीठ पीछे नहीं बोलता किसी के तो अमाल कहते हैं- जब टास्क था तब बोलना था ना।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 Twists: कौन कर रहा सबसे बड़ा गेम प्लान, किसे भड़का रही तान्या मित्तल?
बिग बॉस ने नॉमिनेशन पर दिया बड़ा अपडेट
बिग बॉस 19 का एक और प्रोमो सामने आया है। इसमें बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट्स से कहते हैं- आपने तो वक्त की गिनती कर ली। अब देखते है वक्त किस पर भारी पड़ता है। खबरों की मानें तो नए टास्क में नगमा मिराजकर और अवेज दरबार के साथ-साथ मृदुल तिवारी और नतालिया की जोड़ी नॉमिनेट हुई है। चारों सीधे नॉमिनेशन की लिस्ट में आ गए हैं। अब दर्शकों के वोट तय करेंगे कि इनमें से कौन घर में रहता है और कौन सबसे पहले बेघर होता है। आपको बता दें कि शो शुरू हुए 2 वीक हो चुके हैं और अभी तक कोई भी कंटेस्टेंट एविक्ट नहीं हुआ है।
