
Bigg Boss 19 Latest Episode Update: बिग बॉस 19 के बीते एपिसोड में देखने मिला कि घरवालों को कैप्टेंसी टास्क दिया गया और इसका संचालक बसीर अली को बनाया गया। वहीं, आखिरी टास्क की कमान तान्या मित्तल को सौंपी गई। इस टास्क में अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच जमकर हाथापाई हुई। आखिर में फाइनल कैप्टेंसी टास्क कुनिका सदानंद,अशनूर कौर और अभिषेक बजाज बीच खेल गया और बॉस बनी तान्या ने कुनिका को घर का पहला कैप्टन घोषित किया। टास्क पूरा होने के बाद अभिषेक काफी इमोशनल हुए और अपनी मां को याद कर रोने लगते हैं।
बिग बॉस 19 की पहली कैप्टन बनने के बाद कुनिका सदानंद, बसीर अली, तान्या मित्तल और नीलम गिरी के साथ बैठकर तय करती हैं कि किसे कौन से काम पर लगाया जाए। फिर वे डाइनिंग टेबल पर बैठकर सबको उनकी ड्यूटी बताती हैं। वो गौरव खन्ना को खाना बनाने और जीशान कादरी को बर्तन धोने का काम सौंपती हैं। वे गौरव को कहती है कि उन्हें ब्रेकफास्ट और लंच बनाना पड़ेगा तो वो साफतौर पर खाना बनाने से मनाकर देते हैं। कुनिका उनसे पूछती है कि अगर वो खाना नहीं बनाएंगे तो क्या वे दोनों टाइम बर्तन साफ करेंगे, तो भी वो मना कर देते हैं। फिर कुनिका, जीशान कादरी और अभिषेक बजाज को बर्तन धोने का काम सौंपती है तो जीशान ये काम करने मना कर देते हैं। बाद में उन्हें और गौरव को बाथरूम साफ करने का काम सौंपा जाता है।
ये भी पढ़ें... कौन हैं वो 6 कंटेस्टेंट्स, जो Bigg Boss 19 में पहले वीक गदर-हंगामा कर छाए
बिग बॉस 19 के घर में नेहल चुडासमा और तान्या मित्तल के बीच भी बहस देखने को मिली। नेहल ने तान्या से कहा कि अगर कोई सामने से स्माइल कर रहा है तो उसके साथ अच्छे से पेश आओ। तान्या कहती हैं कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं देखा और लड़ने के टॉपिक मत ढूंढो। फिर तान्या गार्डन एरिया में झाड़ू लगाती नजर आती है, जिसे देख हर कोई हैरान होता है। तान्या कहती हैं कि उनके फ्यूचर हसबैंड को ये सब देखकर बहुत बुरा लग रहा होगा। उनके नाजुक हाथों में दरार पड़ गई हैं। गौरव खन्ना-जीशान कादरी उसका मजाक उड़ाते। फिर तान्या अपनी शादी और पति को लेकर ऐसी बातें करती हैं कि सभी ठहाका लगाकर हंसने लगते हैं।