बिग बॉस 19 में गहमागहमी के बाद कैप्टन बने अमाल मलिक, कहीं खुशी-कहीं गम का माहौल

Published : Sep 12, 2025, 11:30 PM IST
salman khan bigg boss 19 latest episode

सार

बिग बॉस 19 में शुक्रवार को काफी कुछ मजेदार देखने को मिला। घरवालों ने कैप्टेंसी टास्क खेला और सभी ने खूब एन्जॉय भी किया। आखिर में अमाल मलिक को घर का नया कैप्टन घोषित किया गया। हालांकि, अमाल के कैप्टन बनने से कुछ सदस्य खुश तो कुछ दुखी भी नजर आए।

बिग बॉस 19 में शुक्रवार के एपिसोड की शुरुआत जीशान कादरी और तान्या मित्तल के बीच बहस से होती है। जीशान की बातें सुनने के बाद तान्या गुस्से में उठकर चला जाती हैं और लिविंग एरिया में जाकर रोने लगती हैं। इसी बीच फरहाना कहती है कि इसको लगता है कि सब इसकी रईसी से जलते हैं। ये सुनकर जीशान आगबबूला हो जाते हैं और बोलते हैं कि ऐसे करोड़पति गली-गली में घूमते हैं। बाद में फरहाना और बसीर जाकर तान्या को चुप कराते हैं। इसके बाद बिग बॉस कैप्टेंसी टास्क के लिए सभी को गार्डन एरिया में बुलाते हैं।

बिग बॉस 19 में कैप्टेंसी के लिए घरवालों के बीच टास्क

बिग बॉस सभी सदस्यों को बुलाते हैं और दोनों टीम यानी रेड और ब्लू से पूछते हैं कि वो अपनी-अपनी टीम के पांच सदस्यों के नाम बताएं, जो टास्क खेलेंगे। इसके बाद दोनों टीम में 6 राउंड का गेम होता है और इसमें रेड टीम को 4 प्वाइंट और ब्लू टीम को 2 प्वाइंट। रेड टीम जीत जाती है। फिर बिग बॉस घोषित करते हैं कि नया कैप्टन रेड टीम में से चुना जाएगा। टास्क पूरे हाने के बाद पूरे घर में इस बात को लेकर गहमागमही दिखती है कि आखिर किसे जीताया जाए। सभी अपने-अपने साथियों के साथ बातचीत करते हैं।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 में सबसे बेकार कंटेस्टेंट कौन, क्यों सोशल मीडिया पर उड़ रही धज्जियां?

असेंबली रूम में इकट्ठा हुए बिग बॉस के सभी सदस्य

बिग बॉस घरवालों को असेंबली रूम में बुलाते हैं। वहां घरवालों की सरकार चलती है और सदस्य कैप्टेंसी के लिए अपनी-अपनी दावेदार पेश करते हैं। बहसबाजी के बाद वोटिंग होती है और सबसे ज्यादा वोट अमाल मलिक को मिलते हैं और उन्हें घर का नया कैप्टन घोषित किया जाता है। इसके बाद फरहाना का मूड बिगड़ जाता है। वो नेहल से कहती है कि जीशान-बसीर और अमाल ने मिलकर पूरा गेम प्लान किया और उसे भनक तक नहीं लगने दी। इसी दौरान कुनिका और फरहाना के बीच भी किचन में बहसहबाजी हो जाती है। कुनिका ताना मारते हुए कहती है कि इन्हें देखो ये हैं कैप्टेंसी की दावेदार, जिन्होंने घर में आते ही अशांति फैला दी। फरहाना भी चुप नहीं रहती और बराबर कुनिका को जवाब देती हैं।

फरहाना ने काम करने से किया मना, अमाल ने सुनाया फरमान

बिग बॉस 19 के घर का नया कैप्टन बनने के बाद अमाल मलिक घरवालों को ड्यूटी बांटते हैं। कुनिका कहती हैं कि वो किचन में काम नहीं करेंगी क्योंकि काफी लोगों को उनसे शिकायत है। फरहाना कोई भी ड्यूटी करने से साफ मना कर देती हैं। इसके बाद अमाल कहते हैं कि अगर काम नहीं तो ब्रेकफस्ट, लंच और डिनर कुछ नहीं मिलेगा। इसके बाद लिविंग एरिया में फरहाना को बसीर समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो कुछ सुनने को तैयार नहीं होती है। ऐसे में दोनों में झगड़ा हो जाता है।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 में कौन चूस रहा घरवालों का खून, जानें किसे मिला सबसे फेक मेंबर का टैग?

नीलम-कुनिका करते हैं तान्या के बारे में बात

सीटिंग एरिया में बैठकर नीलम और कुनिका, तान्या के बारे में बात करते हैं। कुनिका कहती हैं कि तान्या के साथ कुछ तो गड़बड़ है। कुनिका, नीलम को बताती है कि वो उनसे एक बार पूछ रही थी कि क्या शादीशुदा आदमी से प्यार करना सही है? तो उन्होंने कहा कि इसमें गलत नहीं है। फिर कुनिका आगे बताती है कि उन्हें तान्या मेंटली डिस्टर्ब्ड लगती हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

TV TRP List: नागिन 7 ने पछाड़ डाला अनुपमा को, NO.1 पर अभी भी इस शो का कब्जा
शरीर कमजोर-फूली सांस, हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर के बाद हुई कौन सी नई बीमारी?