कौन है यह एक्टर जिसके बेडरूम में आधी रात को घुसा चोर, फिर जो हुआ...

Published : Sep 12, 2025, 10:20 PM IST
kunal khemu

सार

सोहा अली खान ने बताया कि उनके घर में चोरी के दौरान कुणाल खेमू ने चोर को पकड़ लिया था। चोटिल हालत में भी कुणाल ने बहादुरी दिखाई। आपको बता दें सैफ के घर में भी ऐसी घटना हो चुकी है।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर जनवरी 2025 में एक अज्ञात शख्स ने घुसकर चोरी करने की कोशिश की थी। इस घटना में सैफ अली खान के पेट पर चाकू भी लग गया था। वहीं अब सैफ की बहन सोहा अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि सैफ से पहले उनके मुंबई स्थित घर में भी एक चोर घुस आया था। इस दौरान सोहा ने बताया कि कुणाल खेमू ने उस घुसपैठिए से कैसे निपटा था।

कुणाल खेमू को क्यों लगा था कि उन्होंने चोरों को जान से मार दिया है

सोहा याद करती हैं कि सालों पहले एक चोर उनके घर में घुसकर बेडरूम में छिप गया था। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मुंबई में हमारे घर में चोरी हुई थी। भाई के घर में नहीं, मेरे अपने घर में चोरी हुई थी। कुणाल ने चोर को पकड़ लिया था और फिर उसे जेल ले गए थे। चोर हमारे बेडरूम में छिपा हुआ था। सुबह के 4 बजे थे और हम सो रहे थे। हमें एक आवाज़ सुनाई दी। कुणाल के हाथ में प्लास्टर लगा हुआ था, क्योंकि 'गो गोवा गॉन' की शूटिंग के दौरान उनकी उंगलियों में चोट लग गई थी। कुणाल को लगा कि कोई है, तो वो देखने के लिए उठे और जब उन्होंने पर्दा उठाया, तो वहां एक आदमी खड़ा था। कुणाल ने उसे लात मारी, और वे दोनों बालकनी में गिर गए। मैंने पुलिस को फोन किया। जब कुणाल अंदर वापस आए, तो उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे लगता है कि वो मर गया है। तो हुआ यह था कि वो आदमी वास्तव में बालकनी में गिर गया था। वो मरा नहीं था, लेकिन उसकी पीठ में चोट लगी थी, इसलिए वो फर्श पर पड़ा था।'

ये भी पढ़ें..

कौन है यह कंटेस्टेंट, जो बना 'बिग बॉस 19' का तीसरा कैप्टन?

अवेज दरबार के सपोर्ट में उतरे जैद और गौहर खान, घरवालों की क्लास लगाते हुए कह दी यह बात

कैसे हुई थी सोहा अली खान और कुणाल खेमू की पहली मुलाकात

कुणाल और सोहा की पहली मुलाकात साल 2009 में आई फिल्म 'ढूंढते रह जाओगे' के सेट पर हुई थी। इस दौरान काम करते हुए दोनों की दोस्ती हुई और फिर वो प्यार में बदल गई। इसके बाद 2014 में दोनों ने सगाई कर ली और फिर उन्होंने 25 जनवरी 2015 में शादी कर ली। इस शादी से कुणाल और सोहा की एक बेटी है, जिसका नाम इनाया नौमी खेमू है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale की गेस्ट लिस्ट रिवील, एक भोजपुरी सुपरस्टार भी जमाएगा रंग
Bigg Boss 19 Voting Trend में सबसे बड़ा उलट फेर, NO.1 पर इसने जमाया कब्जा