अक्षय कुमार-अरशद वारसी के साथ यह डायरेक्ट करेंगी BB19 को होस्ट, इन कंटेस्टेंट्स की लगेगी क्लास

Published : Sep 12, 2025, 07:40 PM IST
bigg boss 19 weekend ka war

सार

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के वीकेंड वार को सलमान खान के न होने पर अक्षय कुमार, अरशद वारसी के साथ एक फेमस प्रोड्यूसर होस्ट करेंगे। इस दौरान वो कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे। यह नया कास्ट शो में नया ड्रामा लेकर आएगा।

'बिग बॉस 19' के होस्ट सलमान खान इन दिनों लद्दाख में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में उनके न रहने पर अक्षय कुमार और अरशद वारसी वीकेंड का वार एपिसोड को होस्ट करेंगे। वहीं अब खबर आ रही है कि उनके साथ फराह खान भी इस शो में होस्ट के रूप में नजर आएंगी और कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाएंगी।

फराह खान ने लगाई इन कंटेस्टेंट्स की क्लास

एक्स (ट्विटर) पर कुछ पेजेस के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि फराह शो में बसीर अली की आलोचना करेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फराह ने उन्हें सिक्योरिटी कंपलेक्स से ग्रस्त होने के लिए फटकार लगाई। इसके साथ ही उन्होंने कथित तौर पर नेहल चुडासमा को एक 'महिला कार्ड' गिफ्ट में दिया। वहीं फराह ने अमाल मलिक का सपोर्ट भी किया। हालांकि, उन्होंने नेहल से बार-बार माफी मांगने पर भी अमाल से सवाल उठाया, जबकि उनकी कोई गलती नहीं थी।

ये भी पढ़ें..

'बहुत धोतिया खुल जाएंगी...' कुनिका मामले में कुमार सानू के बेटे का तीखा हमला

क्या करिश्मा कपूर को भी चाहिए संजय की 30,000 करोड़ की प्रॉपर्टी में हिस्सा, वकील ने किया खुलासा

कितने साल बाद वीकेंड का वार को होस्ट करेंगे अरशद वारसी

आपको बता दें 'बिग बॉस 19' में एक्टर अरशद वारसी 18 साल बाद अपकमिंग वीकेंड का वार होस्ट करने वाले हैं। इससे पहले अरशद ने साल 2006 में इस रियलिटी शो के पहले सीजन की होस्टिंग की थी। इस दौरान अरशद और अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का प्रमोशन भी करेंगे। ऐसे में अरशद, अक्षय और फराह खान की 'बिग बॉस' में एक नया मोड़ लेकर आ सकता है। अपने हांसी मजाक और बेबाक बयानों के लिए जाने जाने वाली फराह खान से उम्मीद की जा रही है कि वो घर के अंदर हलचल मचा देंगी। आपको बता दें ‘बिग बॉस 19’ में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अवेज दरबार, अश्नूर कौर, मृदुल तिवारी, नगमा मिराजकर, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा और नीलम गिरी जैसी सेलेब्स ने हिस्सा लिया है। ऐसे में देखना खास होगा कि इनमें से शो का विनर कौन होता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव खन्ना ने जीता खिताब, सलमान ने दी ट्रॉफी और 50 लाख
Bigg Boss 19 Grand Finale: धर्मेंद्र को याद कर फफक पड़े सलमान खान, बताई इतनी सारी बातें