कुनिका मामले में कुमार सानू के बेटे ने तीखा हमला बोला है। bigg boss 19 की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद के पुराने इंटरव्यू में यौन उत्पीड़न पर विवादित बयान से नेटिज़न्स भड़क गए हैं। जान कुमार ने निशाना साधते हुए कहा- ज्यादा बोलोगी तो धोतियां खुल जाएंगी।
Kunika Sadanand Controversy: एक्ट्रेस कुनिका सदानंद, इस समय बिग बॉस 19 के घर में नजर आ रही हैं, वहीं उनकी सोशल मीडिया पर एक पुराने इंटरव्यू की क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न पर उनके विवादास्पद कमेंट पर नेटिज़न्स ने आड़े हाथ लिया है। सिद्धार्थ कन्नन के साथ आठ महीने पुराने इंटरव्यू में, कुनिका ने दावा किया कि बॉलीवुड में रेप नहीं है, उन्होंने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा कि महिलाएं अक्सर निर्देशकों और प्रोड्यूसर को खुद "इशारा" देती हैं।
बॉलीवुड में नहीं होते रेप?
कुनिका ने कहा, "हमारी इंडस्ट्री में ऐसा नहीं है, मैं ऐसा मानती हूं, कि रेप नहीं होता है। कहीं ना कहीं लड़की की तरफ से भी एक इशारा होता है। अब जैसा मैं आपके पास आई काम के लिए, 'हाय सर, मैं आपके साथ काम करना चाहूंगी, कोई अच्छा रोल होगा तो...' ये हो गया एक?"
अपनी बात को और मजबूत करने के लिए, उन्होंने उसी बात को एक सांकेतिक लहजे को दोहराया। जब होस्ट ने एक्ट्रेस द्वारा निर्देशकों के कॉलर ठीक करने के उदाहरणों का ज़िक्र किया, तो कुनिका ने जवाब दिया कि अगर कोई निर्देशक के परफ्यूम की तारीफ़ करे, तो "वह उसे पास आकर उसे सूंघने के लिए कहेगा।" कुनिका ने आगे कहा, "आप ऐसी-ऐसी लाइन बोलेंगे तो... मैंने कभी किसी के रेप के बारे में साफ़-साफ़ और क्लियर बात करते नहीं सुना। मैं हमेशा से साफ़-साफ़ और स्पष्ट रही हूं। बॉस, मुझे किसी भी कीमत पर हीरोइन नहीं बनना है।"
कुमार सानू के बेटे ने बोला हमला
सिंगर कुमार सानू के साथ 6 सालों तक लिव में रहने वाली कुनिका के बेटे जान कुमार ने भी एक्ट्रेस पर निशाना साधा। इंस्टाग्राम पर उनके कुनिका के इंटरव्यू पर रिएक्ट करते हुए, जान ने एक वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा, "उसने ज़िंदगी भर यही किया। शादीशुदा मर्दों के साथ और जो भी उसे मिल गया, उसके साथ। मुंह खोलना नहीं है ज़्यादा। बहुत धोती खुल जाएगी फिर।"
ये भी पढ़ें-
टीवी एक्टर आशीष कपूर को दुष्कर्म केस में 9 दिन में मिल गई जमानत, जानें मामला
कुनिका सदानंद को यूजर्स ने सुनाई खरी खोटी
इस क्लिप के वायरल होने के बाद नेटीजन्स का गुस्सा फूट पड़ा है। कई लोगों ने उनके कमेंट को insensitive और इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा Harassment का सामना किए जाने वाली बातों को खारिज किया है।
ये भी पढ़ें-
जब सैफ अली खान के जीजा के घर घुसा चोर, टूटे हाथ कुणाल खेमू ने याद दिलाई नानी
