फेमस टीवी एक्टर आशीष कपूर को दुष्कर्म केस में दिल्ली कोर्ट से 9 दिन बाद शर्तों के साथ जमानत मिली। कोर्ट ने मौजूदा साक्ष्यों और पुलिस की जांच में खामियों की ओर इशारा करते हुए जमानत को मंजूर किया है। एक्टर अब 12 सितंबर को जे ल से बाहर आ सकते हैं।
TV actor Ashish Kapoor gets bail: टीवी एक्टर आशीष कपूर पर बीते महीने एक महिला ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। दिल्ली में एक हाउस पार्टी के दौरान रेप का आरोप लगाने के बाद 3 सितंबर, 2025 को अरेस्ट किया गया था। एएनआई के मुताबिक, शुक्रवार, 10 सितंबर, 2025 को दिल्ली की तीस हज़ारी कोर्ट ने शर्तों के साथ आशीष को ज़मानत दे दी है। एक्टर को सरस्वतीचंद्र, देखा एक ख्वाब और मोलक्की रिश्तों की अग्निपरीक्षा जैसे सीरियल में अपनी एक्टिंग के लिए जाना जाता है। वे बीते 9 दिनों से जेल में थे। कोर्ट ने अपना आदेश में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।
सेशन जज ने गुण-दोष के आधार पर स्वीकार की जमानत
ज़मानत देते हुए, एडीशनल सेसन जज भूपिंदर सिंह ने कहा, "आशीष कपूर पर लगे आरोपों और इस समय मौजूदा साक्ष्य को देखने पर लगता है, उन पर पहली बार आरोप लगे हैं। जो फैक्ट सामने आए हैं, उसमें भी संदेहास्पद हालात हैं। आरोपी दिल्ली का स्थायी निवासी है, उसके भागने की उम्मीद नहीं है। कुछ शर्तों के साथ ज़मानत याचिका मंजूर की जाती थी।
ये भी पढ़ें-
डेढ़ बीघा जमीन और पापा की वो बात, उस एक जिद ने रवि किशन को बना दिया स्टार
जांच में पाई गई खामियां
पुलिस ने आशीष के लिए 5 दिन की पीसी रिमांड मांगी थी, लेकिन मध्य जिला प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उन्हें केवल चार दिन की अनुमति दी। हालांकि, उसे केवल तीन दिन में ही अदालत में पेश कर दिया गया। वहीं अदालत ने जांच में खामियों की ओर इशारा किया। अदालत ने कहा, "पीसी रिमांड पर लिए जाने के बावजूद, मोबाइल फ़ोन बरामद करने के लिए कोई ईमानदार कोशिश नहीं की गई। क़ानून के मुताबिक़, कोई तलाशी नहीं ली गई। रिकॉर्ड में ऐसा कुछ भी नहीं है कि अभियुक्त ने जांच में सहयोग नहीं किया।" इस आधार पर न्यायालय ने आशीष कपूर को जमानत दे दी ।
ये भी पढ़ें-
जब सैफ अली खान के जीजा के घर घुसा चोर, टूटे हाथ कुणाल खेमू ने याद दिलाई नानी
