सैफ अली खान के जीजा के घर भी सेंधमारी हो चुकी है। सोहा अली खान ने इंटरव्यू में बताया था कि उनके घर में चोर घुस आया था, वहीं कुणाल खेमू ने प्लास्टर लगे हाथ से उसका मुकाबला किया था। उन्होंने उसे बालकनी से नीचे फेंक दिया था।
Kunal Khemu Mumbai Home Robbery Case: जनवरी 2025 में, सैफ अली खान को उनके मुंबई स्थित घर में चोर ने चाकू मार दिया गया था, इसके बाद से उनके घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं अब, हॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में, सोहा अली खान ने उस घटना को याद किया जब मुंबई स्थित उनके घर में भी एक चोर घुस आया था और उस समय कुणाल खेमू ने उस घुसपैठिए का मुकाबला किया था।
जब सोहा अली खान और कुणाल खेमू के घर में एक चोर घुसा
सोहा ने याद किया कि सालों पहले, एक चोर उनके घर में घुसकर बेडरूम में छिप गया था। उन्होंने बताया, "मुंबई में, हमारे घर में सेंधमारी हुई थी। भाई के घर में नहीं, मेरे अपने घर में सेंधमारी हुई थी। कुणाल ने चोर को पकड़ लिया और जेल ले गए। चोर हमारे बेडरूम में था। सुबह के 4 बजे थे, और हम सो रहे थे। हमें एक आवाज़ सुनाई दी। उस समय कुणाल के हाथ में प्लास्टर चढ़ा हुआ था क्योंकि 'गो गोवा गॉन' की शूटिंग के दौरान उनकी उंगलियां चोटिल हो गई थीं।"
ये भी पढ़ें-
डेढ़ बीघा जमीन और पापा की वो बात, उस एक जिद ने रवि किशन को बना दिया स्टार
सोहा ने बताया कि इसके बावजूद कुणाल ने चोर से लड़ाई की, सोहा ने बतायाकि "कुछ खटपट की आवाज हुई जिसे देखने कुणाल उठा, और जब उसने पर्दा उठाया, तो वहां एक आदमी खड़ा था। कुणाल ने ने उसे लात मारी, वे दोनों बालकनी में गिर गए। इस बीच मैंने पुलिस को फ़ोन किया। जब कुणाल वापस अंदर आया, तो उसने कहा, 'मुझे लगता है कि वह मर गया है।' वह आदमी बालकनी से गिर गया था, हालांकि वह मरा नहीं था, लेकिन उसकी पीठ में चोट लगी थी, इसलिए वह फर्श पर पड़ा था।"
कुणाल खेमू और सोहा अली खान की शादी
कुणाल और सोहा की मुलाकात साल 2009 में फिल्म "ढूंढते रह जाओगे" में साथ काम करते हुए हुई थी। उनकी दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और 2014 में दोनों ने एंगेजमेंट कर ली। 25 जनवरी 2015 को एक बेहद निजी विवाह समारोह में दोनों शादी के बंधन में बंध गए और 2017 में अपनी पहली संतान, बेटी इनाया नौमी खेमू का वेलकम किया।
ये भी पढ़ें-
8 फ़िल्में, 6 वेब सीरीज रिलीज, इस शुक्रवार थिएटर से OTT तक आए ये 14 नए प्रोजेक्ट
सोहा अली खान और कुणाल खेमू का वर्कफ्रंट
सोहा हाल ही में हॉरर फिल्म "छोरी" में नज़र आई थीं, जिसमें नुसरत भरुचा भी लीड रोल में थीं, उनके साथ गश्मीर महाजनी और सौरभ गोयल सपोर्टिंग रोल में थे। विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और जैक डेविस द्वारा निर्मित, यह फिल्म अप्रैल में प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई और इसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली।
