- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 8 फ़िल्में, 6 वेब सीरीज रिलीज, इस शुक्रवार थिएटर से OTT तक आए ये 14 नए प्रोजेक्ट
8 फ़िल्में, 6 वेब सीरीज रिलीज, इस शुक्रवार थिएटर से OTT तक आए ये 14 नए प्रोजेक्ट
इस शुक्रवार थिएटर्स से लेकर OTT प्लेटफॉर्म्स तक कई नए प्रोजेक्ट्स रिलीज हुए हैं, जो आपके वीकेंड को मजेदार बना देंगे। रोमांटिक से लेकर एक्शन और थ्रिलर तक लगभग हर जॉनर को इस हफ्ते आप एन्जॉय कर सकते हैं। डालिए लेटेस्ट रिलीज पर एक नज़र…

1. एक चतुर नार
कहां देखें : थिएटर
जॉनर : कॉमेडी थ्रिलर
डायरेक्टर : उमेश शुक्ला
स्टार कास्ट : दिव्या खोसला, नील नितिन मुकेश, सुशांत सिंह, यशपाल शर्मा, गीता अग्रवाल शर्मा और छाया कदम
2.लव इन वियतनाम
कहां देखें : थिएटर
जॉनर : रोमांटिक ड्रामा
डायरेक्टर : राहत शाह काजमी
स्टार कास्ट : शांतनु माहेश्वरी, अवनीत कौर, Khả Ngân, राज बब्बर, फरीदा जलाल, गुलशन ग्रोवर और मेर सरवर
इसे भी पढ़ें : Love In Vietnam Review: प्यार की ऐसी कहानी, जो कराती है रोमांस से रहस्य तक का सफ़र
3.मन्नू क्या करेगा
कहां देखें : थिएटर
जॉनर : कॉमेडी
डायरेक्टर : संजय त्रिपाठी
स्टार कास्ट : व्योम यादव, सांची बिंद्रा, विनय पाठक, कुमुद मिश्रा और चारू शंकर
4.मिराई : सुपर योद्धा (तेलुगु)
कहां देखें : थिएटर
किस-किस भाषा में: तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी, मराठी और मंगली
जॉनर : एक्शन, एडवेंचर, फंतासी, थ्रिलर
डायरेक्टर : कार्तिक गट्टमनेनी
स्टार कास्ट : तेजा सज्जा, रितिका नायक, मांचू मनोज कुमार, श्रिया सरन और जगपति बाबू
5.जुगनुमा
कहां देखें : थिएटर
जॉनर : ड्रामा, फंतासी, मिस्ट्री
डायरेक्टर : राम रेड्डी
स्टार कास्ट : मनोज बाजपेयी, दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस, तिलोतमा शोम
6.हीर एक्सप्रेस
कहां देखें : थिएटर
जॉनर : कॉमेडी ड्रामा
डायरेक्टर : उमेश शुक्ला
स्टार कास्ट : दिविता जुनेजा, आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, गुलशन ग्रोवर, प्रीती कमानी, मेघना मलिक, जावेद खान अमरोही और राहुल देव।
7. किष्किंधापुरी
कहां देखें : थिएटर्स
जॉनर : हॉरर थ्रिलर
डायरेक्टर : कौशिक पेगल्लापति
स्टार कास्ट : तानिकेला भरानी, श्रीकांत अयंगर, हाइपर आदि, मकरंद देशपांडे, और सुदर्शन
8. सैयारा
कहां देखें : OTT (नेटफ्लिक्स)
जॉनर : म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा
डायरेक्टर : मोहित सूरी
स्टार कास्ट : अहान पांडे, अनीत पड्डा, वरुण बडोला, शाद रंधावा, राजेश कुमार और सिड मक्कार
9.रैम्बो इन लव (तेलुगु वेब सीरीज)
कहां देखें : OTT (जियो हॉटस्टार)
जॉनर : रोमांटिक कॉमेडी
डायरेक्टर : अजीत रेड्डी
स्टार कास्ट : अभिनव मनिकानता और पायल चेंगाप्पा
10.डू यू वाना पार्टनर (वेब सीरीज)
कहां देखें : OTT (अमेजन प्राइम वीडियो)
जॉनर : कॉमेडी ड्रामा
डायरेक्टर : अर्चित कुमार और कॉलिन डिसूजा
स्टार कास्ट : तमन्ना भाटिया, डायना पेंटी, जावेद जाफरी, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी और नीरज कबी
ये 4 वेब सीरीज भी OTT पर शुक्रवार को आईं
10. यू एंड एव्रीथिंग एल्स (साउथ कोरियन सीरीज)
कहां देखें : OTT (नेटफ्लिक्स)
जॉनर : ड्रामा, रोमांस
डायरेक्टर : Jo Young Min
11. एव्री मिनट काउंट्स सीजन 2 (मैक्सिकन सीरीज)
कहां देखें : OTT (अमेजन प्राइम वीडियो)
जॉनर : हिस्टोरिकल एंड पीरियड ड्रामा
डायरेक्टर : Jorge Michel Grau, Frenando Urdapileta, Analeine Cal Y Mayor
12.Maledictions (स्पैनिश सीरीज)
कहां देखें : OTT (नेटफ्लिक्स)
जॉनर : पॉलिटिकल थ्रिलर
डायरेक्टर : डेनियल बर्मन और मार्टिन होदरा
13.रातू रातू क्वीन्स
कहां देखें : OTT (इंडोनेशियन सीरीज)
जॉनर : कॉमेडी ड्रामा
डायरेक्टर : लकी कुस्वंडी