'बहुत धोतिया खुल जाएंगी...' कुनिका मामले में कुमार सानू के बेटे का तीखा हमला

Published : Sep 12, 2025, 06:48 PM ISTUpdated : Sep 12, 2025, 07:00 PM IST
kunika sadanand in bigg boss

सार

कुनिका मामले में कुमार सानू के बेटे ने तीखा हमला बोला है।  bigg boss 19  की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद के पुराने इंटरव्यू में यौन उत्पीड़न पर विवादित बयान से नेटिज़न्स भड़क गए हैं। जान कुमार ने निशाना साधते हुए कहा- ज्यादा बोलोगी तो धोतियां खुल जाएंगी।

Kunika Sadanand Controversy: एक्ट्रेस कुनिका सदानंद, इस समय बिग बॉस 19 के घर में नजर आ रही हैं,  वहीं उनकी सोशल मीडिया पर एक पुराने इंटरव्यू की क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न पर उनके विवादास्पद कमेंट पर नेटिज़न्स ने आड़े हाथ लिया है। सिद्धार्थ कन्नन के साथ आठ महीने पुराने इंटरव्यू में, कुनिका ने दावा किया कि बॉलीवुड में रेप नहीं है, उन्होंने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा कि महिलाएं अक्सर निर्देशकों और प्रोड्यूसर को खुद "इशारा" देती हैं। 

बॉलीवुड में नहीं होते रेप?

कुनिका ने कहा, "हमारी इंडस्ट्री में ऐसा नहीं है, मैं ऐसा मानती हूं, कि रेप नहीं होता है। कहीं ना कहीं लड़की की तरफ से भी एक इशारा होता है। अब जैसा मैं आपके पास आई काम के लिए, 'हाय सर, मैं आपके साथ काम करना चाहूंगी, कोई अच्छा रोल होगा तो...' ये हो गया एक?"

अपनी बात को और मजबूत करने के लिए, उन्होंने उसी बात को एक सांकेतिक लहजे को दोहराया। जब होस्ट ने एक्ट्रेस द्वारा निर्देशकों के कॉलर ठीक करने के उदाहरणों का ज़िक्र किया, तो  कुनिका ने जवाब दिया कि अगर कोई निर्देशक के परफ्यूम की तारीफ़ करे, तो "वह उसे पास आकर उसे सूंघने के लिए कहेगा।" कुनिका ने आगे कहा, "आप ऐसी-ऐसी लाइन बोलेंगे तो... मैंने कभी किसी के रेप के बारे में साफ़-साफ़ और क्लियर बात करते नहीं सुना। मैं हमेशा से साफ़-साफ़ और स्पष्ट रही हूं। बॉस, मुझे किसी भी कीमत पर हीरोइन नहीं बनना है।"

कुमार सानू के बेटे ने बोला हमला

सिंगर कुमार सानू के साथ 6 सालों तक लिव में रहने वाली कुनिका के बेटे जान कुमार ने भी एक्ट्रेस पर निशाना साधा। इंस्टाग्राम पर उनके कुनिका के इंटरव्यू पर रिएक्ट करते हुए, जान ने एक वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा, "उसने ज़िंदगी भर यही किया। शादीशुदा मर्दों के साथ और जो भी उसे मिल गया, उसके साथ। मुंह खोलना नहीं है ज़्यादा। बहुत धोती खुल जाएगी फिर।"

ये भी पढ़ें-
टीवी एक्टर आशीष कपूर को दुष्कर्म केस में 9 दिन में मिल गई जमानत, जानें मामला

कुनिका सदानंद को यूजर्स ने सुनाई खरी खोटी 

इस क्लिप के वायरल होने के बाद नेटीजन्स का गुस्सा फूट पड़ा है।  कई लोगों ने उनके कमेंट को insensitive और इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा Harassment का सामना किए जाने वाली बातों को खारिज किया है।  
 

ये भी पढ़ें-

जब सैफ अली खान के जीजा के घर घुसा चोर, टूटे हाथ कुणाल खेमू ने याद दिलाई नानी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

New OTT Releases: 8 फ़िल्में, 10 वेब सीरीज, जानिए इस हफ्ते ओटीटी पर क्या कब कहां देखें?
सलमान खान के करीबी संग दिल लगा बैठी माही विज, वायरल पोस्ट से मचा हंगामा