Bigg Boss 19: गौहर खान और उनके पति जैद दरबार ने अवेज दरबार का सपोर्ट किया। गौहर ने नगमा को इंस्पायर किया, वहीं जैद ने कहा कि बिग बॉस गेम में झगड़े सामान्य हैं, बाहरी चीजें लाना गलत है और अवेज को भाई के तौर पर पूरा सपोर्ट है।
रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इस समय हाई-इंटेंसिटी ड्रामा देखने को मिल रहा है। दरअसल शो के लेटेस्ट एपिसोड में बसीर अली और अमाल मलिक को अवेज दरबार के बारे में बात करते और उन पर नगमा मिराजकर को धोखा देने का आरोप लगाते हुए देखा गया था। वहीं अब इस खबर को सुनने के बाद गौहर खान और उनके पति जैद दरबार, आवेज के सपोर्ट में उतर आए हैं।
गौहर खान और जैद दरबार ने कैसे किया आवेज का सपोर्ट
गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो के लेटेस्ट एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नगमा रोती हुई नजर आ रही थीं, जबकि अवेज उन्हें शांत करा रहे थे। वीडियो शेयर करते हुए गौहर ने कैप्शन में लिखा, 'रो मत मेरी प्यारी नग्गो!' वहीं अवेज दरबार के भाई और गौहर खान के पति जैद ने शो का प्रोमो शेयर किया, जिसमें भसीर और आवेज की लड़ाई हो रही थी। इसे शेयर करते हुए जैन ने लिखा, 'झगड़े बिग बॉस गेम का हिस्सा हैं। आपको अपनी आवाज उठानी होगी और अपनी बात साबित करनी होगी, लेकिन दुख की बात यह है कि शो में बाहरी चीजों को घर में घसीटा जा रहा है। यह आपकी खराब मानसिकता को है। वैसे भी, कोई दूध का धुआं नहीं है (आप जानते हैं कि मैं क्या कहना चाहता हूं)। बिग बॉस हाउस में अंदर क्या हो रहा है, इसका आकलन करना और अपनी बात कहना ही सब कुछ है, यही खेल है! एक भाई और एक दर्शक के रूप में, अवेज को पूरा सपोर्ट। वो अपने लिए डटा रहा, अच्छा है मैं अंदर नहीं हूं।'
ये भी पढ़ें..
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने पूरे किए 4500 एपिसोड, टीवी की दुनिया में बनाया बड़ा रिकॉर्ड
Saiyaara OTT पर रिलीज, जानिए कहानी, बजट से लेकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक सबकुछ
क्या आवेज दरबार ने दिया नगमा को धोखा?
यह सब उस वक्त हुआ जब एक टास्क के दौरान बसीर और अवेज के बीच जोरदार बहस छिड़ गई। बहस के दौरान बसीर ने धमकी दी कि वो अवेज का असली चेहरा सबके सामने लाएंगे। उन्होंने इशारों में यह भी कहा कि अवेज ने कुछ लड़कियों को कथित तौर पर डीएम भेजे हैं और दावा किया कि वे उनकी पर्सनल लाइफ की हर कहानी से वाकिफ हैं। जवाब में अवेज ने पलटवार करते हुए बसीर पर आरोप लगाया कि वो लड़कियों के साथ झूठे रोमांटिक एंगल बनाकर गेम खेलते हैं। टास्क खत्म होने के बाद जब नगमा ने बसीर की बात सुनी तो वो भावुक हो गईं। इस पर अवेज ने उन्हें समझाया कि ऐसी बेबुनियाद बातों पर ध्यान न दें।
