Saiyaara की जबरदस्त कमाई और बाजार में धमाल मचाने के बाद, यह अब 12 सितंबर से Netflix पर उपलब्ध है। Ahaan Panday और Anit Padda की यह म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है। 

Saiyaara On Netflix: बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने के बाद अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म 'सैयारा' डिजिटली रिलीज हो गई है। इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा की स्ट्रीमिंग 12 सितम्बर से नेटफ्लिक्स पर शुरू हो गई है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई थी। इसने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की, बल्कि 2025 की दूसरी सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 50 दिन से ज्यादा का रन पूरा किया और अब यह OTT पर धमाल मचाने को तैयार है।

'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की?

यशराज फिल्म्स के बैनर टेल बनी 'सैयारा' ने रिलीज वाले दिन 21.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह किसी भी डेब्यू स्टार के लिए सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनिंग की थी। अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री दर्शकों को इतनी पसंद आई कि लगातार 10 दिन फिल्म ने डबल डिजिट में कलेक्शन किया। भारत में पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 172 करोड़ रुपए कमा लिए थे। दूसरे हफ्ते में इसका नेट कलेक्शन 107.75 करोड़ रुपए रहा। फिल्म ने भारत में लाइफटाइम नेट 329.2 करोड़ रुपए और ग्रॉस 398.25 करोड़ रुपए की कमाई की। ओवरसीज में इस फिल्म की कमाई 171.5 करोड़ रुपए रही। कुल मिलाकर वर्ल्डवाइड इस फिल्म की कमाई ग्रॉस 569.75 करोड़ रुपए रही थी।

इसे भी पढ़ें : 8 फ़िल्में, 6 वेब सीरीज रिलीज, इस शुक्रवार थिएटर से OTT तक आए ये 14 नए प्रोजेक्ट

'सैयारा' का बजट और रेवेन्यू कितना?

रिपोर्ट्स की मानें तो 'सैयारा' का निर्माण लगभग 45 करोड़ रुपए में हुआ था। वहीं भारत में इसका नेट कलेक्शन 329.2 करोड़ रुपए रहा।इस हिसाब से देखें तो फिल्म ने मेकर्स 284.2 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दिया है। यह लागत के मुकाबले 631.5 फीसदी से ज्यादा है।

'सैयारा' की कहानी क्या है, जिसने दर्शकों का दिल जीता

‘सैयारा’ की कहानी कृष कपूर (अहान पांडे) और वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) के इर्द-गिर्द घूमती है। कृष म्यूजिशियन है और वाणी कवयित्री, जो यंग यज में ही अल्जाइमर से जूझ रही है। म्यूजिक और शायरी कृष और वाणी को करीब लाते हैं। दोनों एक-दूसरे से बेइंतहां प्यार करते हैं। लेकिन वाणी की बीमारी उनके रिश्ते को इमोशनल मोड़ दे देती है। इस कहानी में क्या ट्विस्ट और टर्न आते हैं? इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

'सैयारा' कीई स्टार कास्ट?

'सैयारा' की स्टार कास्ट में अहान पांडे और अनीत पड्डा के अलावा राजेश कुमार, वरुण बडोला, सिड मक्कार और शाद रंधावा जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है।