Bigg Boss 19 Eviction: कौन होगा सबसे पहले घर से आउट? सलमान खान के शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट

Published : Aug 31, 2025, 03:13 PM IST
bigg boss 19 latest update first eviction from salman khan show

सार

Bigg Boss 19 Latest Update: सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 को एक हफ्ता पूरा हो गया है। रविवार को होने वाले पहले वीकेंड का वार में घर में पहला एविक्शन देखने को मिलेगा। शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसने दर्शकों में हलचल मचा दी है। 

Salman Khan Bigg Boss 19 Latest Update: टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का पहला वीक काफी हंगामेदार रहा है। घर में सबसे ज्यादा खाने को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिले। शनिवार को इस सीजन के पहले वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने कुछ कंटेस्टेंट्स की जमकर खिंचाई की तो कुछ का मजाक भी उड़ाया। अब रविवार को वीकेंड का वार का दूसरा पार्ट काफी जबरदस्त होने वाला है, क्योंकि इसमें सीजन का पहला एविक्शन देखने को मिलेगा। ये देखना मजेदार होगा कि कौन सबसे पहले घर से आउट होता है।

बिग बॉस 19 के पहले एविक्शन के नॉमिनेट हुए 7 मेंबर्स

आपको बता दें कि बिग बॉस 19 का पहला एविक्शन चर्चा में बना हुआ है। हर कोई जानना चाहता है कि घर से सबसे पहले कौन बाहर होने वाला है। पहले वीक करीब 7 मेंबर्स एविक्शन के लिए नॉमिनेट हुए है और इनके नाम गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, नीलम गिरी, बसीर अली, प्रणित मोरे, जीशान कादरी और नतालिया हैं। एविक्शन से जुड़ा एक प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें सलमान खान बता रहे है कि कौन घर से बाहर होगा, हालांकि उन्होंने नाम लिया। वहीं, बिग बॉस खबरी की रिपोर्ट की मानें तो इस वीक घर से कोई भी कंटेस्टेंट बाहर नहीं हुआ है। मेकर्स ने सभी को दूसरा मौका देने का फैसला लिया है।

 

 

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने अमाल मलिक की बुलाई GF? बिग बॉस में दिखा नया ट्विस्ट

सलमान खान ने नचाया अवेज दरबार को

बिग बॉस 19 से जुड़ा एक और प्रोमो भी सामने आया है। कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर प्रोमो शेयर कर लिखा- सलमान खान की एक खास फरमाइश पर अवेज दरबार ने खोली घरवालों की पोल! देखिए #BiggBoss19, सोम-रविवार रात 9 बजे @jiohotstar और 10:30 बजे #Colors पर। इसमें सलमान कटेस्टेंट अवेज से कहते है कि उन्हें पोल डांस करते हुए उनके सवालों के जवाब देने हैं। सबसे पहले सलमान पूछते कि इस घर में आपकी फेवरेट जोड़ी कौन सी है। अवेज डांस करते हुए जवाब देते हैं- अभिषेक और नेहल की जोड़ी उनकी फेवरेट हैं। ये दोनों लड़ते बहुत है, लेकिन इन दोनों के बीच में कुछ-कुछ होता है। दोनों में धीरे-धीरे प्यार हो रहा है। अवेज का जवाब सुनकर सलमान ठहाका लगाकर हंसते हैं। फिर वे पूछते है घर में सबसे कंट्रोलिंग कौन है। अवेज, गौरव खन्ना का नाम लेते हैं। वे कहते हैं गौरव भाई जब हम इधर-उधर भागते हैं तो बोलते है कभी उधर जा कभी इधर जा पर हमको तो कहीं जाना ही नहीं है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?