
Pavitra Rishta Actress Priya Marathe Last Post: एकता कपूर के कई पॉपुलर सीरियलों का हिस्सा रही प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन हो गया है। प्रिया लंबे समय से कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रही थीं। उन्होंने खुद को रिकवर भी कर लिया था, लेकिन कुछ समय पहले कैंसर उनकी बॉडी में दोबारा फैल गया था। आखिरकार उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली। आपको बता दें कि प्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं। आइए, जानते है इंस्टाग्राम पर उनकी लास्ट पोस्ट के बारे में...
एक्टिंग की शौकीन प्रिया मराठे को घूमने-फिरने का भी बहुत शौक था। वे अक्सर पति शांतनु मोघे के साथ अलग-अलग जगहों पर घूमने जाती रहती थीं। एक बार वे राजस्थान, उदयपुर भी घूमने गईं थीं। उन्होंने पति के साथ वाली आमेर फोर्ट से कुछ थ्रीबैक फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जो उनकी आखिरी पोस्ट थी। ये पोस्ट उन्होंने 11 अगस्त 2024 को शेयर की। पोस्ट शेयर कर लिखा था- आमेर किला.. जयपुर #थ्रोबैक, इसकी विशालता और इसकी बारीकियों से अभिभूत.. @thefernjaipur ट्रैवल पार्टनर @cleartrip.फैन्स ने उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स किए थे। इस पर करीब 20 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले थे।
ये भी पढ़ें... 'पवित्र रिश्ता' की प्रिया मराठे के पति कौन और क्या करते हैं? यहां जानें सबकुछ
पवित्र रिश्ता में उषा नाडकर्णी ने प्रिया मराठे के साथ काम किया था। उनकी मौत की खबर सुनकर उषा काफी सदमे में हैं। उन्होंने कहा- 'हमारे शो में बहुत सारे मराठी स्टार्स थे, प्रिया भी उनमें से एक थीं। वो ज्यादा बोलती नहीं थी, लेकिन हंसी मजाक करती थी। वो शांत लड़की थी और अपने काम-काम से रखती थी। मुझे ये समझ नहीं आता कि आखिर भगवान ऐसा क्यों करता है। ये कोई उम्र थी उसके जाने की। मुझे लगा था कि वो ठीक हो जाएगी'। उषा के अलावा रित्विक धन्जानी ने भी प्रिया की मौत पर शोक जताया है और श्रद्धांजलि दी है।
ये भी पढ़ें... 'पवित्र रिश्ता' एक्ट्रेस प्रिया मराठे हारी कैंसर से जंग, 38 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रिया मराठे ने एक्टिंग में किस्मत आजमाने की सोची। उन्होंने सबसे पहले मराठी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम किया। उनका पहला मराठी सीरियल था या सुखानो या। फिर वे चार दिवस सासुचे, तू तीथे, स्वराज्य जननी जीजामाता सहित कई मराठी धारावाहिकों में नजर आईं। मराठी इंडस्ट्री में पॉपुलैरिटी हासिल करने बाद उन्होंने हिंदी सीरियलों में काम करने की सोची। उनका पहला हिंदी सीरियल था कसम से। उन्होंने पवित्र रिश्तामें काम किया और उन्हें घर-घर में पहचान मिली। उन्होंने साथ निभाना, उतरन, बड़े अच्छे लगे हैं, सावधान इंडिया सहित कई सीरियलों में काम किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।