Priya Marathe Passed Away: फेमस टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में काम कर चुकीं एक्ट्रेस प्रिया मराठे की निधन हो गया है। वे कैंसर जैसी घातक बीमारी से जंग हार गईं और शनिवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। आपको उनके पति शांतनु मोघे के बारे में बताते हैं। 

Priya Marathe Husband Shantanu Moghe: पवित्र रिश्ता सहित कई नामी टीवी सीरियलों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रिया काफी समय से कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रही थीं। उनका इलाज भी चल रहा था, लेकिन उससे उनको कोई फायदा नहीं हुआ। शनिवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। आपको बता दें कि पत्नी के जाने के गम में प्रिया के पति शांतनु मोघे को रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि शांतनु भी मराठी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। आइए, जानते हैं उनके बारे में विस्तार से...

प्रिया मराठे के पति शांतनु मोघे के बारे में

प्रिया मराठे बहुत ही टेलेंटेड एक्ट्रेस थीं। उन्होंने हिंदी के साथ मराठी के कई टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम किया था। बात उनके पति शांतनु मोघे की करें तो वे फेमस मराठी एक्टर हैं। मराठी इंडस्ट्री में उनकी अच्छी खासी पहचान हैं। उन्होंने टीवी शोज के साथ ही मराठी फिल्मों में भी खूब नाम कमाया है। उन्होंने चोट्या बायोची मोथी स्वप्ना, लोकशाही, रावरंभ, स्वराज्य जननी जीजामाता, एनिग्मा - द फॉलन एंजेल, श्री राम समर्थ, स्वराज्यरक्षक संभाजी, शूर आमही सरदार,रेखा हि भाग्याची, रत्र वनव्याची सहित कई सीरियलों में काम किया है। उन्हें शानदार अदाकारी के लिए अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें... पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस प्रिया मराठे हारी कैंसर से जंग, 38 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

प्रिया मराठे-शांतनु मोघे की लव स्टोरी

बात प्रिया मराठे और शांतनु मोघे की लव स्टोरी की करें तो दोनों ने कुछ टीवी सीरियलों में साथ काम किया था। साथ काम करते-करते दोनों में दोस्ती हो गई। फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने एक-दूसरे लंबे समय तक डेट किया और किसी को अपने रिश्ते की भनक तक नहीं लगने दी। आखिरकार दोनों ने शादी करने का फैसला किया। कपल 24 अप्रैल 2021 को शादी के बंधन में बंधा। आपको बता दें कि शांतनु मराठी एक्टर श्रीकांत मोघे के बेटे हैं। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया था।

ये भी पढ़ें... Priya Marathe कौन थीं, जो 38 की उम्र में कह गईं दुनिया को अलविदा

प्रिया मराठे ने किया था इन टीवी सीरियलों में काम

प्रिया मराठे ने या सुखानो या से टेलीविजन सफर की शुरुआत की थी। बाद में वे चार दिवस सासुचे सहित कई अन्य मराठी धारावाहिकों में नजर आईं। उनका पहला हिंदी धारावाहिक कसम से था, जिसमें उन्होंने विद्या बाली का किरदार निभाया था। उन्होंने टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में काम किया था। उन्होंने मराठी धारावाहिक तू तीथे में में प्रिया मोहिते की निगेटिव भूमिका निभाई थी। फरवरी 2017 में वे स्टार प्लस के शो साथ निभाना साथिया में नजर आईं थीं। उन्होंने इस शो में भवानी राठौड़ का निगेटिव रोल प्ले किया था। वे उतरन, बड़े अच्छे लगे हैं, सावधान इंडिया सहित कई सीरियलों में नजर आईं।