Bigg Boss 19 के 8 मेल कंटेस्टेंट्स, जानें इनकी उम्र और क्या है इनका प्रोफेशन?

Published : Aug 25, 2025, 10:20 AM IST

Bigg Boss 19: रविवार को सलमान खान के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 की ग्रैंड शुरुआत हुई। शो के इस सीजन में 16 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ली है, इनमें 8 महिलाएं और 8 पुरुष हैं। आइए, जानते हैं 8 मेल प्रतिभागियों की उम्र और उनके प्रोफेशन के बारे में। 

PREV
18
गौरव खन्ना (उम्र 43 साल)

गौरव खन्ना टीवी एक्टर हैं और उनकी गिनती मोस्ट पॉपुलर स्टार्स में की जाती है। सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाकर वे काफी फेमस हुए। वे क्राइम शो सीआईडी के अलावा कई सीरियलों में काम चक चुके हैं। बता दें कि इस साल के शुरुआत में उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीता था।

28
अभिषेक बजाज (उम्र 32 साल)

अभिषेक बजाज जानेमाने टीवी एक्टर हैं और अब बिग बॉस 19 में नजर आ रहे हैं। उन्होंने परवरिश और दिल दे के देखो जैसे टेलीविजन शो में काम किया है। सीरियलों के अलावा वे स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, बबली बाउंसर और जुबली जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

38
बसीर अली (उम्र 29 साल)

बसीर अली भी टीवी एक्टर हैं। वे फेमस टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में भी नजर आ चुके हैं। बिग बॉस से पहले वे रियलिटी शो रोडीज राइजिंग, स्प्लिट्सविला 10 और ऐस ऑफ स्पेस में दिखे। बसीर काफी पॉपुलर स्टार हैं और अपने लुक-स्टाइल के लिए फेमस हैं।

48
आवेज दरबार (उम्र 29 साल)

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर अवेज दरबार भी बिग बॉस 19 का हिस्सा हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल डांस कंटेंट बनाने के लिए जाना जाता है। बता दें कि वे जैद दरबार के भाई और गौहर खान के देवर हैं।

58
अमाल मलिक (उम्र 35 साल)

अमाल मलिक जानेमाने बॉलीवुड सिंगर हैं। अमाल हाल ही में फैमिली कंट्रोवर्सी की वजह से लाइमलाइट में रहे थे। बता दें कि वे डब्बू मलिक के बेटे और अरमान मलिक के भाई हैं। उन्हें 'आशिक सरेंडर हुआ', 'सोच ना सके', 'मैं रहूं या ना रहूं' जैसे गानों के लिए जाना जाता है।

68
मृदुल तिवारी (उम्र 24 साल)

मृदुल तिवारी अपना यूट्यूब चैनल "द मृदुल" चलाते हैं और ये काफी पॉपुलर भी है। इस प्लेटफॉर्म पर उनके 19.1 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने बिग बॉस 19 से टीवी में डेब्यू किया है।

78
प्रणित मोरे (उम्र 34 साल)

प्रणित मोरे महाराष्ट्र के एक फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। उन्होंने शुरुआत में रेडियो जॉकी के रूप में काम किया और बाद में अपने स्टैंड-अप कॉमेडी से पॉपुलैरिटी हासिल की। बता दें कि प्रणित ने मार्केटिंग में एमबीए किया है।

88
जीशान कादरी (उम्र 42 साल)

जीशान कादरी राइटर और एक्टर हैं। वे फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के को-राइटर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस मूवी में काम भी किया था। उन्होंने मेरठिया गैंगस्टर्स फिल्म का निर्देशन और निर्माण भी किया है। कादरी ने 2008 में मुंबई आने से पहले दिल्ली में एक कॉल सेंटर और एचसीएल कंप्यूटर्स में 18 महीने तक काम किया था।

Read more Photos on

Recommended Stories