
बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले बस एक दिन दूर है और इससे पहले इससे जुड़े बड़े-बड़े ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। अभी तक शो से बाहर हुईं आखिरी कंटेस्टेंट मालती चाहर हैं। गुरुवार को मिड वीक इविक्शन के तहत वे बाहर हुईं और शो को इसके पांच फाइनलिस्ट मिल गए। जब मालती घर के अंदर थीं तो सिंगर और म्यूजिक कंपोजर के साथ उनका रिश्ता काफी सुर्ख़ियों में रहा। मालती ने यह खुलासा कर सबको चौंका दिया था कि वे अमाल को पहले से जानती हैं। बाहर आने के बाद मालती ने अमाल के साथ अपने रिश्ते का सच उजागर किया है।
दरअसल, एक एपिसोड के दौरान अमाल मलिक ने यह दावा किया था कि वे 'बिग बॉस 19' से पहले मालती से सिर्फ 5 मिनट के लिए मिले थे। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था कि यह मुलाक़ात सिर्फ 5 मिनट की नहीं थी। उन्होंने यह दावा भी किया था कि जब वे मिले तो अमाल ने 4 गाने गाए थे। इसके बाद से लोग अंदाजा लगाने लगे थे कि मालती अमाल की गर्लफ्रेंड रही हैं।
मालती चाहर ने 'बिग बॉस' से बाहर आने के बाद पिंकविला से बातचीत में अमाल संग अपने रिश्ते का सच बताते हुए कहा, "मैं शो में भी यही बोल रही थी कि मैं अमाल से, जब ये शो शुरू हुआ था, उससे 3 महीने पहले ही मिली हूं। तो मैं गर्लफ्रेंड कैसे बन सकती हूं, क्योंकि टाइम ही नहीं मिला इतना तो। आजकल हम जानते-पहचानते हैं इंसान को, उसके बाद हम लोग डेट करते हैं इस ज़माने में। आपका पता नही, मैं तो ऐसे ही करती हूं। इसलिए जानने-पहचानने वाला ही फेज था। गर्लफ्रेंड तो नहीं थी मैं उसकी।"
मालती ने इस बातचीत में अमाल के उस बयान पर भी रिएक्शन दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वे उनसे बस 5 मिनट के लिए मिले थे। एक्ट्रेस के मुताबिक़, उन्हें तो इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि अमाल ने घरवालों को ऐसा कुछ कहा है। जब शहबाज़ बदेशा ने उन्हें इस बारे में बताया, तब उन्हें पता चला। बकौल मालती, "तो मुझे गुस्सा आ गया कि ऐसा क्यों कर रहा है? अगर तू जानता है तो तो बोल ना कि जानता है। ऐसा कुछ है भी नहीं कि आप हाइड करो। है ना? पर उसको कुछ तो था, वो डरता था। यह सही सवाल उसके लिए ही है, क्योंकि मैं नहीं डरती थी। अब वो क्यों डर रहा है, उसको पता होगा।"
'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होगा। गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे और फरहाना भट्ट फाइनलिस्ट हैं। अब देखना यह है कि इनमें से कौन 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी लेकर घर जाता है।