Bigg Boss 19: अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड रह चुकीं मालती चाहर? एक्ट्रेस ने बताया सच

Published : Dec 06, 2025, 08:57 AM IST
Amaal Malik Malti Chahar

सार

बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले बस एक दिन दूर है। मालती चाहर मिड-वीक इविक्शन में बाहर हुईं। उन्होंने अमाल मलिक से सिर्फ जान-पहचान का रिश्ता बताया, गर्लफ्रेंड नहीं। अमाल के 5 मिनट वाले दावे पर गुस्सा जताया। फाइनलिस्ट्स में टक्कर तेज। 

बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले बस एक दिन दूर है और इससे पहले इससे जुड़े बड़े-बड़े ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। अभी तक शो से बाहर हुईं आखिरी कंटेस्टेंट मालती चाहर हैं। गुरुवार को मिड वीक इविक्शन के तहत वे बाहर हुईं और शो को इसके पांच फाइनलिस्ट मिल गए। जब मालती घर के अंदर थीं तो सिंगर और म्यूजिक कंपोजर के साथ उनका रिश्ता काफी सुर्ख़ियों में रहा। मालती ने यह खुलासा कर सबको चौंका दिया था कि वे अमाल को पहले से जानती हैं। बाहर आने के बाद मालती ने अमाल के साथ अपने रिश्ते का सच उजागर किया है।

क्यों मालती को अमाल की गर्लफ्रेंड समझने लगे थे लोग?

दरअसल, एक एपिसोड के दौरान अमाल मलिक ने यह दावा किया था कि वे 'बिग बॉस 19' से पहले मालती से सिर्फ 5 मिनट के लिए मिले थे। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था कि यह मुलाक़ात सिर्फ 5 मिनट की नहीं थी। उन्होंने यह दावा भी किया था कि जब वे मिले तो अमाल ने 4 गाने गाए थे। इसके बाद से लोग अंदाजा लगाने लगे थे कि मालती अमाल की गर्लफ्रेंड रही हैं।

मालती चाहर ने बताई अमाल संग रिश्ते की सच्चाई

मालती चाहर ने 'बिग बॉस' से बाहर आने के बाद पिंकविला से बातचीत में अमाल संग अपने रिश्ते का सच बताते हुए कहा, "मैं शो में भी यही बोल रही थी कि मैं अमाल से, जब ये शो शुरू हुआ था, उससे 3 महीने पहले ही मिली हूं। तो मैं गर्लफ्रेंड कैसे बन सकती हूं, क्योंकि टाइम ही नहीं मिला इतना तो। आजकल हम जानते-पहचानते हैं इंसान को, उसके बाद हम लोग डेट करते हैं इस ज़माने में। आपका पता नही, मैं तो ऐसे ही करती हूं। इसलिए जानने-पहचानने वाला ही फेज था। गर्लफ्रेंड तो नहीं थी मैं उसकी।"

अमाल मलिक के बयान पर भड़कीं मालती चाहर

मालती ने इस बातचीत में अमाल के उस बयान पर भी रिएक्शन दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वे उनसे बस 5 मिनट के लिए मिले थे। एक्ट्रेस के मुताबिक़, उन्हें तो इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि अमाल ने घरवालों को ऐसा कुछ कहा है। जब शहबाज़ बदेशा ने उन्हें इस बारे में बताया, तब उन्हें पता चला। बकौल मालती, "तो मुझे गुस्सा आ गया कि ऐसा क्यों कर रहा है? अगर तू जानता है तो तो बोल ना कि जानता है। ऐसा कुछ है भी नहीं कि आप हाइड करो। है ना? पर उसको कुछ तो था, वो डरता था। यह सही सवाल उसके लिए ही है, क्योंकि मैं नहीं डरती थी। अब वो क्यों डर रहा है, उसको पता होगा।"

'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले कब?

'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होगा। गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे और फरहाना भट्ट फाइनलिस्ट हैं। अब देखना यह है कि इनमें से कौन 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी लेकर घर जाता है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The 50: कन्फर्म हुए 3 कंटेस्टेंट, ऐसा होगा शो का फॉर्मेट-कब होगा शुरू? जानें
Bigg Boss 19 के बाद सलमान खान से नहीं मिलीं फरहाना भट्ट, बोलीं- हमारी बात तक नहीं हुई